Wednesday, March 12

30 साल बाद 17 फरवरी को विशेष योग भगवान शिव की आराधना करने वाले भोलेनाथ के रथ को खींचने वालों का जीवन मंगलमय होगा : चिंटू शास्त्री

  • भोलेनाथ के रथ के आगे केसरी ध्वज लहराने से तमाम मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं: राजेश रुद्रा

लुधियाना (संजय मिंका ) शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की 36 वी विशाल शोभा यात्रा शुक्रवार 17 फरवरी को निकलने वाली विशाल शोभा यात्रा को लेकर एक विशेष मीटिंग का आयोजन वृंदावन रोड़ स्थित शिव मंदिर में पंडित चिंटू शास्त्री की अध्यक्षता में किया गया ! इस मौके मीटिंग को संबोधित कrरते पंडित चिंटू शास्त्री ने कहा कि भगवान भोलेनाथ की यह 36 वी विशाल शोभा यात्रा एक विराट रूप लेगी और मेरे परम पूज्य पिता पंडित विद्या सागर पप्पू जी इस यात्रा के साथ पिछले 34 साल से जुड़े हुए थे ! अब मैं उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलकर भगवान भोलेनाथ की इस यात्रा में पूरा सेवादार बनकर सेवा करुंगा ! उन्होंने कहा कि इस बार महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर 30 साल बाद ऐसा ग्रहों का योग बन रहा है कि इस दौरान भगवान भोलेनाथ का 17 और 18 फरवरी को उस दिन यज्ञ करन वाले लोग और यात्रा में शामिल होने वाले लोग पर विशेष ग्रहों की कृपा होने जा रही है जो लोग भगवान भोलेनाथ की यात्रा में शामिल होंगे और महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान भोलेनाथ को एक लोटा जल चढ़ाकर प्रसन्न करेंगे उनकी झोलीया खुशियों से भर देंगे और मंगल ही मंगल होगा ! इसके साथ ही जिन लोगों पर इस दिन भगवान भोलेनाथ की कृपा होगी उनके संकट टल जाएंगे उनके ऊपर अपार कृपा भी होगी 30 साल बाद यह शिवरात्रि का उत्सव एक मंगल योग लेकर आ रहा और सभी लुधियाना निवासी आए भगवान भोलेनाथ के दिव्य चांदी के रथ को खींचकर भगवान भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करें और इसके साथ में हमारे जीवन में मंगल ही मंगल होगा ! इस मीटिंग को संबोधित करते उप चेयरमैन पवन लहर , प्रधान सुनील मेहरा , जनरल सेक्टरी अश्विनी महाजन , प्रवीण शर्मा , संजय थापर और संगठन मंत्री गोरा थापर ने बताया कि इस बार विराट शोभा यात्रा की तैयारियां सभी पूर्ण हो चुकी हैं ! इस बार 108 मंदिरों के साथ संपर्क किया जा चुका है ! इन सभी मंदिरों की विशेष झांकियां और कीर्तन मंडलीया इस शोभायात्रा में हिस्सा लेंगे ! इस दौरान पूरे रथ यात्रा मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया जायेगा ! इस मौके उन्होंने कहा कि शिवसेना के 108 शिव सैनिक भगवे रंग के झंडे लेकर इस शोभायात्रा में सबसे आगे चलेंगे और भगवान के भगवे झंडे लहरा कर और प्रभु की कृपा प्राप्त करके अपने शहर की खुशहाली और मंगल कामना के लिये शोभायात्रा हर-हर जयकारों के साथ चलेगी और इस शोभायात्रा में हजारों शिव भगत भगवान भोलेनाथ के रथ को खींचेगे ! भगवान बाला जी का रथ परम पूज्य संत राम जिंदल और उनके बेटे केशव जिंदल की अगुवाई में हजारों बालाजी सेवकों के साथ चलेंगे ! इनके के साथ ही बाबा गणपति जी का रथ निकलेगा ! इस दौरान पूरे लुधियाना शहर में इस शोभायात्रा के लिए जोरदार तैयारियां की जा रही है शहर निवासियों की ओर से फूलों के साथ भगवान भोलेनाथ का स्वागत किया जाएगा इस दौरान रथ यात्रा मार्ग में छप्पन भोग राकेश वोहरा और सीता माता मंदिर में सुरेंद्र अग्रवाल , श्री रामलीला कमेटी रजिस्टर दिनेश मरवाहा , कमल बस्सी , माता रानी रोड पर आयुष अग्रवाल , चौक घंटाघर में नीलकंठ महादेव महाआरती सेवा संघ की ओर से और डिवीजन नंबर 3 में भगवान भोलेनाथ के युवा सेवक छप्पन भोग भगवान भोलेनाथ को लगाएंगे और भगवान भोलेनाथ के विशेष रथ पर भगवान भोलेनाथ के विशेष भगत इस रथ का स्वागत भी करेंगे और इसके साथ लंगर भी लगाया जाएगा ख्वाजा कोठी चौक में अरुण जैन बबला की ओर से सभी सहयोगियों को सम्मानित किया जाएगा इसके साथ ही संगला वाला शिवाला मंदिर मे भगवान भोलेनाथ की महंत नारायण दास पुरी जी आरती उतारेंगे और गौ घाट शिव मंदिर में भोलेनाथ के सेवक महा आरती करेंगे और भोलेनाथ का समापन समारोह होगा ! महामंत्री संजय थापर ने बताया कि 251 जंगम जिनमें 25 जंगम भगवान भोलेनाथ की नगरी बनारस से ,25 जंगम जम्मू से और 25 जंगम काशी विश्वनाथ मंदिर से आएंगे 251 जंगम जो भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए रथ के आगे चलेंगे और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद सभी को देंगे ! शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के मुख्य ट्रैफिक इंचार्ज प्रबंधक हरिंदर ठाकुर पवन मल्होत्रा सुमन वर्मा रमेश महाजन उमेश सोनी डिप्टी कपूर और वेद भंडारी ने बताया कि सारी सुरक्षा के प्रबंध कर लिए गए है ! 100 शिव सेवकों की चेन तैयार की गई है ! जो सारे 14 किलोमीटर लंबे मार्ग पर अपने सुरक्षा के प्रबंध करेंगे ! भगवान भोलेनाथ , भगवान बाला जी और भगवान गणपति जी का रथ विशेष सुरक्षा के साथ लोगों को लोगों को दर्शन देने के लिए रजिस्टर किया जाएगा विशेष सुरक्षा भगवान भोलेनाथ के भक्त विशेष सुरक्षा देंगे यह अभूतपूर्व सुरक्षा होगी ! जहां लुधियाना प्रशासन अपनी सुरक्षा की तैयारी कर रहा है जिसकी कमान लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्दू जी ने भी आश्वासन दिया है कि इस शोभायात्रा के लिए की जाएगी उन्होंने कहा कि लुधियाना निवासी भगवान भोलेनाथ की यात्रा का आनद भी लेंगे और कृपा भी प्राप्त होगी इस शोभायात्रा के लिए सारे सुरक्षा के प्रबंध कर लिए गए हैं !इस मौके उप चेयरमैन लीना टपारिया , सरोज वर्मा , प्रीति शर्मा रोजी मक्कड़ , पूजा शर्मा , राघव मल्होत्रा ने कहा कि महिलायों का एक बहुत बड़ा जत्था भगवान भोलेनाथ की जगह जगह पर आरती की जाएगी 11000 आरतियां भगवान भोलेनाथ की बाला जी इस यात्रा मार्ग में की जाएंगी ! इस रथ यात्रा मार्ग में जगह-जगह पर महिलाएं और पुरुष इसका स्वागत करेंगे लंगर भंडारे भी लगाए जाएंगे और प्रभु कृपा का प्रसाद सबको दिया जाएगा ! इस मौके पर सुशील जैन ने कहा कि प्रसाद कमेटी की ओर से 500000 पैकेट तैयार किए जा रहे हैं ! जो लुधियाना के सभी शिव भक्तों को प्रसाद के रूप में भगवान भोलेनाथ के रस से वितरित किए जाएंगे ! इस अवसर पर आम आदमी पार्टी से सुशील राजू थापर , चन्नी गिल , बलजिंदर सिंह संधू , हनी बेदी , सतीश नागर , महेश दत्त शर्मा , गोरा थापर , माधव नागर , अमित अरोड़ा , राजीव टंडन , प्रवीण शर्मा , गुलशन टंडन , अश्विनी महाजन , पवन लहर , सतीश महाजन , वशिष्ठ कुमार काला , रामचंद्र अग्रवाल , मनु जैन, रामानंद , गुनाराम , राजेश गुप्ता , पवन मल्होत्रा , अश्वनी मेहरा , सुभाष सेठी , सरोज वर्मा , रोजी मक्कड़ , जसवंत सिंह विरदी , संत सिंह सिक्का , अमित गुप्ता , अंकुश गुप्ता , वरिंदर कुमार सोई , रविता धवन प्रीति शर्मा , बॉबी शर्मा , विक्रम आनंद , उमेश सोनी , दविंदर कुमार , मोना शर्मा , संजीव कपाही , पारस सूरी , बृजमोहन महंत राजीव कपूर , नरेंद्र भाटिया , योगेश मैनी , सुषमा कपूर , पंकज कुमार , कीमती लाल , अनिल कुमार , सुरेश वर्मा , डिप्टी कपूर , वेद भंडारी , संत प्रकाश , अनीता रानी , हरिंदर सिंह ठाकुर , संजय गुप्ता , ज्योति मेहता , स्वीटी बांसल , अलका मल्होत्रा , आराध्या टपारिया , लीना टपारिया , पंडित बाबूराम भारद्वाज आदि उपस्थित थे !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com