- धार्मिक गायक कुमार संजीव ने किया माँ का गुणगान
लुधियाना (रिशव) के के राजिंदरा होजरी कपूर परिवार ने अपने निवास स्थान 32 सेक्टर पर माँ भगवती की चौंकी करवाई गई जिसमें पंडित पंकज पाठक आचार्य विकास जी ने मंत्र उच्चारण कर ज्योति प्रचंड की रविंद्र निखिल मुकेश मनीष राकेश ने पूजन करवाया पूर्वी तुषार शीना नुखल सतपाल ईशान श्रया भूमि राजीव चोपडा राकेश जुनेजा तरनजीत सिंह साधु विशेष तौर पर पधारे धार्मिक गायक,,,,, मेरे सतगुरु जी तुसी मेहर करो,,,,, दिल वाली पालकी,,,,, ब्रिज के नद लाला,,,,, भजन पर भगतो ने झूम कर हाजरी भरी परिवार ने कंजक पूजन किया ओर प्रशाद बांटा