Friday, May 9

एपेक्स इंटरनेशनल क्लब ने हरकेश मित्तल को सतलुज क्लब का सांस्कृतिक सचिव बनने पर किया सम्मानित

लुधियाना (संजय मिंका) एपेक्स इंटरनेशनल क्लब की ओर से एक समारोह का आयोजन सुरिंद्र अग्रवाल जी के निवास स्थान पर किया गया।समारोह में विशेष रूप से सतलुज क्लब के सांस्कृतिक सचिव हरकेश मित्तल जी ने भाग लिया।इस मौके सुरिंदर अग्रवाल,महेश शर्मा,एडवोकेट जतिंद्र पाल सिंह,राजन आदि ने हरकेश मित्तल को सतलुज क्लब का सांस्कृतिक सचिव बनने पर गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।गौरतलब है कि एपेक्स इंटरनेशनल क्लब आस्ट्रेलिया की एक सर्विस क्लब है।हरकेश मित्तल ने कहा कि सतलुज क्लब में हर माह ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाने का उनका प्रयास रहेगा। जिसमे देश प्रेम की झलक दिखाई पड़े।इस अवसर पर अशोक अग्रवाल,नितिन अग्रवाल,कल्पना अग्रवाल,नीरू मित्तल, उपेश् गुप्ता राणा आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com