Friday, May 9

अवि वर्मा बने यूथ कांग्रेस के पंजाब सचिव

लुधियाना (संजय मिंका) यूथ कांग्रेस पंजाब के अध्यक्ष बलजिन्द्र सिंह ढिल्लों ने पार्टी हाइकमान के दिशा निदेर्शो पर यूथ कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता अवि वर्मा को यूथ कांग्रेस का पंजाब सचिव नियुक्ति किया है । अवि वर्मा को यूथ कांग्रेस का पंजाब सचिव नियुक्ति करने पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने उनका मुंह मीठा करवाकर बधाई दी । अवि वर्मा ने यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास वी.बी,राष्ट्रीय महासचिव व पंजाब यूथ कांग्रेस के इंचार्ज अजय चिकारा,को इंचार्ज संजीता सिहाग,यूथ कांग्रेस पंजाब के अध्यक्ष बलजिन्द्र सिंह ढिल्लों,आल इंडिया कांग्रेस के सदस्य अक्षय शर्मा सहित पार्टी हाइकमान का धन्यवाद करते हुए कहा कि कांग्रेस ही देश में एकमात्र पार्टी है जिसमें जमीनी स्तर के कार्यकर्ता को उसका बनता मान सम्मान दिया जाता है । उन्होने कहा कि पार्टी ने जो सेवा उन्हे सौंपी है वह उसे तनदेही से निभाएगें । वर्णनीय है कि अवि वर्मा यूथ कांग्रेस में वार्ड,ब्लाक,विधानसभा,जिला स्तर पर विभिन्न पदो पर पार्टी हितेशी कार्य कर चुके है । यही नही उन्होने कांग्रेस के छात्र संगठन एनएस यू आई में लुधियाना लोकसभा के अध्यक्ष ,लुधियाना शहरी अध्यक्ष व पंजाब महासचिव के रूप में कार्य करके पार्टी को मजबूत किया । उनका लुधियाना के छात्रों में अहम आधार व प्रभाव है । इन्ही कार्यो को देखते हुए कांग्रेस हाइकमान ने उन्हे पंजाब स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने की अहम जिम्मेदारी दी है । ताकि वह पंजाब के यूथ को कांग्रेस की नितियों से अवगत करवाकर उन्हे पार्टी विचारधारा के साथ जोडें ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com