Friday, May 9

36वीं भव्य शोभायात्रा के लिए सुरक्षा और ट्रैफिक के किये जाएगे पुख्ता प्रबंध : पुलिस कमिश्नर

लुधियाना (संजय मिंका) शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से 17फरवरी को गऊघाट शिव मंदिर से 36वीं भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा को लेकर सोमवार को शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष सुनील मेहरा की अध्यक्षता में पुलिस कमिश्नर मनदीप सिद्धू को निमंत्रण पत्र दिया गया। साथ ही सीपी को शोभा यात्रा रूट के बारे में विस्तार से बताया गया। पुलिस कमिश्नर ने कमेटी सदस्यों को आश्वासन देते हुए कहा कि शोभा यात्रा मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष प्रबंध किए जाएंगे। शोभायात्रा में किसी को भी कोई असुविधा ना हो इस का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस मौके परवीन शर्मा ने कहा कि पूरे शोभा यात्रा मार्ग पर शिव भक्त भी ट्रैफिक पुलिस का साथ देगे। पीयूष अग्रवाल ने कहा कि शोभायात्रा में महिला विग भी तैयार किया गया। जो महिला श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान रखेंगे।इस अवसर एडवोकेट मुनीश आहूजा एडवोकेट अमित गुप्ता पवन शर्मा प्रेस सचिव विक्रम सैनी तजिंदर सिंह अश्वनी मेहरा , विपन शर्म,काला वरिष्ठ विपन शारदा विपन आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com