Wednesday, March 12

विनय वर्मा बने ए आई सी सी हूमन राइट्स के जिला प्रधान

लुधियाना (संजय मिंका) ए आई सी सी हूमन राइट्स के राष्ट्रीय अध्य्क्ष वरिंदर कुमार पाल द्वारा विनय वर्मा को लुधियाना से एआईसीसी हूमन राइट्स का जिला अध्य्क्ष नियुक्त किया गया। हल्का सेंट्रल से मनोज भंडारी, जोगिंदर पाल मक्कड़ ,हरभजन सिंह  गिरधारी लाल ,राजू ,परमजीत सिंह, जसवीर सिंह ,अन्य द्वारा विनय वर्मा की नियुक्ति पर उन्हें सम्मानित किया गया । इस मौके विनय वर्मा ने कहा की वो पहले भी समाज भलाई के कार्य के जरिए मानवता की सेवा करते आ रहे हैं और अब उन्हें जो जिम्मेदारी सोपी गई है वे उसे बखूबी निभाएंगे श्री वर्मा ने कहा कि वे आगे भी लोगों के अधिकारों की आवाज बुलंद करते रहेंगे व किसी भी कीमत पर लोगों के अधिकारों का हनन नहीं होने देंगे तथा मानवता की सेवा में ही अपना जीवन समर्पित करेंगे। इस अवसर पर क्षेत्र निवासियों द्वारा विनय वर्मा का सम्मान किया गया

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com