
नया गांव/मोहाली, (संजय मिंका) : श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा नया गांव में कम्युनिटी सेंटर के निर्माण का कार्य रोके जाने सहित वहां एसटीपी और सीवेज सिस्टम न होने संबंधी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखे जाने के बाद सीएम ने स्थानीय निकाय विभाग के प्रमुख सचिव को तुरन्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। सांसद तिवारी ने सीएम को लिखे पत्र में बताया था कि 13 अक्टूबर, 2020 को उन्होंने तत्कालीन हल्का इंचार्ज के साथ नया गांव में एक कम्युनिटी सेंटर के निर्माण हेतु नींव पत्थर रखा था, जो चंडीगढ़, सेक्टर-2 में आपके निवास से मात्र 500 मीटर की दूरी पर है। उन्होंने अफसोस जताया था कि पंजाब सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में यह जानकारी दी है कि उक्त प्रोजेक्ट को फंडों की कमी के चलते बंद कर दिया गया है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी जिक्र किया था कि पिछली सरकार के समय से वह नया गांव में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और सीवेज सिस्टम स्थापित किए जाने की अपील करते है, जहां घनी आबादी होने के बावजूद इस तरह की मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। वह आपसे व्यक्तिगत तौर पर भी इलाके में जाने और हालातों को देखने की अपील करते हैं। वह आपसे कम्युनिटी सेंटर के जल्द से जल्द निर्माण हेतु पत्र फंड जारी किए जाने की अपील करते हैं, ताकि नया गांव के लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिल सके। वह आपसे स्थानीय निकाय मंत्री को प्रोजेक्ट के कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश देने की अपील करते हैं और यदि जरूरत पड़े, तो इस संबंध में कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाए, ताकि आवश्यक फंड जारी किए जा सकें। जिसके बाद सीएम भगवंत मान ने स्थानीय निकाय विभाग के प्रमुख सचिव को मामले में तुरंत बनती कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।