Wednesday, March 12

सांसद मनीष तिवारी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को लिखा पत्र

गढ़शंकर, (संजय मिंका) : श्री आनंदपुर साहिब से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को एक पत्र लिखकर राज्य में चलने वाले उद्योगों से निकलने वाले प्रदूषण से उनके लोकसभा क्षेत्र के लोगों पर पड़ रहे असर का मुद्दा उठाया है। सांसद तिवारी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि वह इससे पहले उनके पूर्ववर्ती जयराम ठाकुर को भी इस संदर्भ में चिठ्ठी लिख चुके हैं। यह चिट्ठी हिमाचल प्रदेश के ऊना में चलने वाले औद्योगिक यूनिटों मॉडल्स कॉस्मेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड और फैट बनाने वाली एक अन्य कंपनी के संदर्भ में है, जो जिले के बॉर्डर पर स्थित हैं। ऊना जिले की सीमा पर उनके लोकसभा क्षेत्र में पड़ते गढ़शंकर विधानसभा हल्के के बीत एरिया का गांव महिंदवानी पड़ता है। इन उद्योगों द्वारा फैलाए जाने वाले प्रदूषण से सारा क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। जिसके चलते ना सिर्फ हवा बहुत जहरीली हो चुकी है, बल्कि सबसे ज्यादा प्रदूषित पानी हो रहा है। उद्योगों द्वारा निकाले जाने वाले प्रदूषित तत्व स्वां नदी में जाकर गिरते हैं, जो सतलुज में मिलती है। लेकिन दुर्भाग्यवश आपके पूर्ववर्ती जयराम ठाकुर ने इस प्रदूषण को रोकने के लिए बहुत कम प्रयास किए थे। उन्हें उम्मीद है कि आप इस मामले की गंभीरता को समझेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि प्रदूषण फैलाने वाली ये फैक्ट्रियां या तो बंद हों या फिर ऐसा उपाय किया जाए कि प्रदूषण पूरी तरह से खत्म हो जाए, ताकि हिमाचल प्रदेश की सीमा के साथ लगते उनके हलके के गांवों के लोगों को प्रदूषण से और प्रताड़ित ना होना पड़े।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com