Wednesday, March 12

कर्मचारी राज्य बीमा निगम लुधियाना द्वारा चिकित्सा एवं जागरूकता कैंप लगाया गया

लुधियाना, (संजय मिन्का) : कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा मनाये जा रहे ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में निगम के उप-क्षेत्रीय कार्यालय, लुधियाना द्वारा दिनांक 22.12.2022 को M/s Ralson India(P) Ltd. Unit-3, रालसन नगर, जीटी रोड, लुधियाना में ईएसआईसी, उप-क्षेत्रीय कार्यालय,लुधियाना  ईएसआईसी, आदर्श अस्पताल, भारत नगर चौक, लुधियाना व ईएसआई डिस्पेंसरी संख्या-02, लुधियाना के सहयोग से एसिक जागरूकता व चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में कंपनी के लगभग 350 कर्मचारियों का आयुर्वेदिक व ऐलोपैथिक चेक-अप किया गया। साथ ही अधिकारियों द्वारा बीमित व्यक्तियों को ईएसआईसी के सभी हितलाभों के साथ-साथ नवीनतम योजनाए जैसे कि आई.पी पोर्टल से मातृत्व हितलाभ ऑनलाइन दावा प्रस्तुत करने हेतु इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक से बताया गया तथा स्वास्थ्य से संबंधित भी जागरूक किया गया कि किस प्रकार स्वस्थ रहने के लिए हमें अपने दिनचर्या में बदलाव करना चाहिए। शिविर में श्री सत्यवान सिंह (सहायक निदेशक), श्री संदीप सलूजा (सामाजिक सुरक्षा अधिकारी), श्रीमती आकांक्षा रहेजा (सामाजिक सुरक्षा अधिकारी) साथ ही ईएसआईसी आदर्श अस्पताल से डॉ एस. सेठी (S.R Medicines), आयुर्वेदिक चिकित्सिका डॉ सोनाली व ईएसआईसी डिस्पेंसरी संख्या 02 से डॉ चन्दर (मेडिकल ऑफिसर) व उनकी चिकित्सा टीम नें मेडिकल कैंप में भाग लिया। M/s Ralson India (P) Ltd., Unit-3, लुधियाना के श्री करण बत्रा (Plant Head) द्वारा कर्मचारी राज्य बीमा निगम के इस प्रयास को सराहा गया। कंपनी के एच.आर. प्रबंधक श्री सुरेन्द्र यादव द्वारा कहा गया कि इस प्रकार के आयोजन करना कर्मचारी राज्य बीमा निगम की एक अच्छी पहल है, जिससे बीमित व्यक्ति की सेहत की जाँच के साथ-साथ निगम की विभिन्न योजनाओ के प्रति जागरूकता प्राप्त होती है। उन्होने कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अधिकारियों एवं चिकित्सकों की टीम का धन्यवाद करते हुए ऐसे आयोजनों को निरंतर करने का आग्रह भी किया।     

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com