Wednesday, March 12

शिवरात्रि महोत्सव कमेटी द्वारा निकाली जाने वाली विशाल शोभा यात्रा के उपलक्ष्य में वूल एंड शाल मार्केट बाग वाली गली में खोला गया सूचना केंद्र !

लुधियाना (संजय मिंका) शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से 36 वी विशाल शोभा यात्रा 17 फरवरी दिन शुक्रवार को भगवान भोलेनाथ का दिव्य चांदी का रथ , बाला जी का रथ , गणपति का रथ और 108 मंदिरों की झांकियों के साथ इस शोभा यात्रा की जोरदार तैयारियों के साथ सिलसिला शुरू हो गया ! यह जानकारी प्रधान सुनील मेहरा ने दी ! इसके साथ ही लुधियाना के सभी मंदिरों के साथ शिवरात्रि महोत्सव की मीटिंगों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है ! इस भगवान भोलेनाथ की शोभा यात्रा का शहर के सभी लोगों में भरपूर जोश देखने को मिल रहा है ! यहां महानगर में 108 सूचना केंद्र भी खोले जाएंग ! यह सूचना केंद्र शहर के मंदिर , व्यापारिक स्थल और शहर के मुख्य बाजारों में भी इस शोभा यात्रा के सूचना केंद्र खोले जाएंगे ! यह शोभा यात्रा का सफर 14 किलोमीटर का होगा ! यह शोभा यात्रा गऊघाट स्थित शिव मंदिर से भगवान भोलेनाथ के दिव्य चांदी के रथ के साथ जिसमें भगवान भोलेनाथ सोने के स्वरूप में रथ पर विराजमान होंगे ! जिसे हजारों शिव भक्त भगवान भोलेनाथ के रथ को नंगे पैरों और हाथों से खींचेगें ! इस शोभा यात्रा में भगवा झंड़ों के साथ इस शोभा यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा ! इस भगवा झड़ों की अध्यक्षता शिव सेना के राजीव टंडन , गोरा थापर और महेश दत्त शर्मा करेंगे ! भगवान भोलेनाथ के रथ के प्रमुख सतीश नागर और महेश दत्त शर्मा ने बताया कि भगवान भोलेनाथ के रथ के आगे हजारों ही शिव सेवक केसरी झंड़ों , टोपी और सफेद कुर्ते पजामे में नंगे पैरों से भगवान भोलेनाथ का रथ खींचेगे ! भगवान भोलेनाथ का स्वार्थिक रथ शिवरात्रि से एक दिन पहले ही भगवान भोलेनाथ रथ पर विराजमान होकर भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए शहर की फेेरी करते हैं ! यह फेरी गऊघाट मंदिर से रामलीला मैदान दरेसी से होते हुये चौक घंटाघर , डिवीजन नंबर 3 स्थित माता रानी चौक से होते हुए संगला वाला शिवाला मंदिर में महंत नारायण दास पुरी की आरती के साथ और गऊघाट मंदिर में समापन समारोह होगा ! लुधियाना की वूल एंड शाल मार्केट एसोसिएशन के व्यापारियों ने भारी जोश और उत्साह शिवरात्रि की 17 फरवरी को निकाली जाने वाली 36 वी विशाल शोभा यात्रा में दिखाया ! इस मौके बाग वाली गली शाल मार्केट में राजेश गुप्ता के कार्यालय में शिवरात्रि का सूचना केंद्र खोला गया ! इस सूचना केंद्र का उद्घाटन वूल एंड शाल मार्केट के प्रधान राजेश गुप्ता और हरकेश मित्तल ने किया ! इस मौके राजेश गुप्ता और हरकेश मित्तल ने शिव भक्तों को सम्बोधित करते हुए बताया कि व्यापरियों की ओर से इस यात्रा में लंगर भंडारे भी लगाए जाएंगे और चौड़ा बाजार में मार्केट एसोसिएशन की ओर से छप्पन भोग भी लगाया जाएगा ! शोभा यात्रा के उपलक्ष्य में सभी मंदिरों में व्यापारियों की ओर से भोलेनाथ के जयकारों के साथ प्रचार करेगा ! इस मौके प्रधान सुनील मेहरा और उप चेयरमैन पवन लहर और सूचना प्रमुख पवन मल्होत्रा ने बताया कि सारे शहर में प्रचार का काम बड़ी जोर-शोर से शुरू कर दिया गया है ! भोलेनाथ का जागरण करने के लिए यह प्रभात फेरीया निकाली जाएगी ! सभी मोहल्लों में भगवान भोलेनाथ के सूचना केंद्र स्थापित कर भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद दिए जाएंगे ! इस मौके उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ की यात्रा में जो भी भक्त आएंगे को भगवान भोलेनाथ का विशेष आशीर्वाद मिलेगा और कृपा प्राप्त होगी ! इस शोभायात्रा में संतो महात्माओं और भक्तों पर अति कृपा होगी ! इस मौके उन्होंने शहर के सभी शिव भक्तों को विनती की है कि आओ भोलेनाथ की इस विशाल शोभा यात्रा में 17 फरवरी को भगवान भोलेनाथ का रथ खींच कर अपने जीवन को सफल बनाएं ! इस अवसर पर वेद भंडारी , विवेक टंडन , गौरव टंडन , केवल गुप्ता , सुभाष सेठी , शाम चोपड़ा , उमेश सोनी , एडवोकेट अवनीश आहूजा आदि उपस्थित थे !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com