Thursday, March 13

जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना ( शहरी ) द्वारा जिला अध्यक्ष श्री संजय तलवाड़ जी की अध्यक्षता मे  आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्षा श्री मति सोनिया गाँधी जी का 76 वा जन्मदिन केक काट कर मनाया गया

लुधियाना (संजय मिंका) जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना ( शहरी ) द्वारा जिला अध्यक्ष श्री संजय तलवाड़ जी की अध्यक्षता मे  आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्षा श्री मति सोनिया गाँधी जी का 76 वा जन्मदिन केक काट कर मनाया गया इस अवसर पर संजय तलवाड़ जी ने सभी वर्करो को बधाईया दी और सोनिआ जी के  जीवन के बारे मे बताते हुए कहा की सोनिआ जी का जन्म 9-12-1946 को इटली मे हुआ और कैंब्रिज विश्वविद्यालय मे राजीव जी से मुलाक़ात के बाद शादी हुई शादी के बाद राजीव जी के साथ लोगो के घरों और झोपड़ो मे जा कर जनता की परेशानिया सुनी पर राजीव जी की शहादत के बाद सोनिआ जी राजनीती से दूर हो गई और फिर कुछ नेताओं द्वारा बार बार प्रार्थना करने पर उन्होंने पार्टी संभाली उन्हों ने दो किताबें भी लिखी, उन्होंने राष्ट्रीय संग्रहालय मे आयल पेंटिंग के सरक्षण मे डिप्लोमा किया,1998 मे उन्होंने कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षता संभाली और 16 मई 2004 मे उन्हें ( यू पी ए ) की अध्यक्षा चुना गया, 2006 मे उन्हें बेलजियम सरकार ने किंगलियोंपोल्ड के आर्डर से सन्मानित किया गया, 2007-08 के लिये दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगो मे उन्हें शामिल किया,2010 मे विश्व के 50 सबसे प्रभावशाली आंकड़ों के अपने वार्षिक सर्वेक्षण मे वह सूची मे 2 न पर थी, सोनिआ जी के त्याग को तो सभी देशवासी जानते है, उन्होंने अपनी जगह स. मनमोहन सिंह जी को पी ऍम के पद पर बैठा कर सभी को सत्तब्ध कर दिया था, हमें इनके जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए और हिमाचल के नतीजे देख हमें आगे आने वाले निगम चुनावों के लिए कमर कस लेनी चाहिए क्योंकि जनता की आँखों पर जो फरेब की राजनीती की चादर आप पार्टी ने डाली थी, वह हट चुकी है, क्युकि सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया उल्टा जनता को अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगी है, कल फिरौती की धमकी मिलने पर सुरक्षा कर्मी मिलने के बाबजूद नकोदर के व्योपारी को गोली मार कर मार दिया गया, और घर मे बैठी मेहिला की घर के अंदर से लुटेरों ने चेन छीन ली, गली मे घूम रही वृद्ध मेहिला से बाली छीन ली, जगह जगह लूट खो से जनता आज परेशान है, 9 माह की सरकार से ही जनता का मोह भंग हो गया है, अब 5 साल पता नहीं किस तरह निकलेंगे और किसान विरोधी बी जे पी को पंजाब वासी पसंद नहीं करते, इसलिए पार्टी के सभी वर्कर, पदाधिकारी और नेता एक जुट हो निगम चुनावों मे ए और बी टीम को धूल चटा दे. ताकि कांग्रेस पार्टी फिर दुबारा लुधिआना मे अपना मेयर बना सके इस अवसर पर  उपस्थित थे – जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाम सुंदर मल्होत्रा, वरिष्ठ उप महापौर, प्रिस दोआबा ब्लॉक अध्यक्ष, हरजिंदर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, पार्षद सुखदेव बावा, पार्षद सतीश मल्होत्रा, पार्षद हैप्पी रंधावा, पार्षद नरेश उप्पल, वार्ड प्रभारी जगदीश लाल, कोमल खन्ना, राज कुमार राजू, नरेश गुप्ता, सूरज बेदी, विनय वर्मा, विपन कुमार, राजीव कुमार मोनू, जुगिंदर मक्कड़, गुरिंदर रंधावा, मोबिन कुरैशी, प्रितपाल रंधावा, इनाम मलिक, मुहम्मद साजिद, चेतन जुनेजा, गोल्डी कटारिया, साहिल कटारिया, सोनू कुमार, मुनीश कुमार , मणि वर्मन, शुभम कुमार, दीपक कुमार, अनिल कुमार, पवन कुमार, सतीश कुमार, झुलबुल पांडे, कंवलजीत सिंह बॉबी, कपिल मेहता, अंकित मल्होत्रा, सागर उप्पल के इलावा कई कार्यकर्ता हाजिर थे

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com