- प्रसिद्ध धार्मिक गायक कुमार संजीव ने किया माँ का गुणगान
लुधियाना (रिशव) गुप्ता परिवार द्वारा बाडेवाल रोड पर माँ भगवती जागरण का आयोजन किया गया जिसमें सरयू मीनू गुप्ता ने पूजन करवाया विशेष तौर पर पधारे स्वामी देव व्रत महाराज द्वारा भक्तों को आशीर्वाद दिया गया सुमित मोनिका शिवांशी अमित रजनी वरुण भूपेश हिमांशु स्तुती लक्ष्य पंखुड़ी सुनील अनुराधा प्रमोद सिंगला ने मस्तक झुकाया धार्मिक गायक कुमार संजीव,,,, मां की धुन में रहता हु,,,, मेरे राम जी से कहियो मेरी राम,,,, सावरे,,,, हाथ सिर तो न चक्की दातिये,,, भेट पर भगतो ने झूम कर हाजरी भरी परिवार ने मां आरती कर कंजक पूजन किया और प्रसाद बांटा