- नेत्रदान कैम्प में भाजपा नेता इंद्र अग्रवाल सहित 71 लोगों ने अपने नेत्रदान करने का लिया संकल्प
लुधियाना (संजय मिंका) हल्का सेंट्रल लुधियाना में स्थित शिंगार सिनेमा के नज़दीक इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चैयरमैन व नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर सुभाष वर्मा के नेतृत्व में उनके क्लिनिक डॉ.एस सी वर्मा ऑप्टिकल एंड आई लेंस क्लिनिक में समाजसेवी संस्था ने के.के मेमोरियल आई रिलीफ़ सोसाइटी ने स्वर्गीय श्रीमती वीणा जैन को समर्पित आंखों की चैकिंग व नेत्रदान कैम्प लगाया जिसका उद्धगाटन स्वर्गीय वीणा जैन के पति व प्रसिद्ध उधोगपति नरेश जैन ने किया ओर भाजपा लोकलबॉडी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व पूर्व पार्षद इंद्र अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित हुए, इस अवसर पर डॉक्टर सुभाष वर्मा ने बताया आज का युग विज्ञान का युग है इसलिए व्यक्ति को सभी तरह के पूर्वाग्रहों से ऊपर उठ कर मरणोपरांत अपने नेत्रों के दान की घोषणा कर देनी चाहिए और एक व्यक्ति द्वारा दान की गईं दो पुतलियां दो लोगों को अंधेरे से रोशनी भरे जीवन जीने में बड़ी भूमिका निभा सकती हैं और ऐसे दिव्यांग लोगों को जब नेत्र ज्योति मिलती है तो उनके द्वारा दानी आत्मा के लिए प्रदान की गईं दुआओं से उस आत्मा को मोक्ष प्राप्त हो जाना तय जाता है ओर भारतीय संस्कृति के अनुसार दान व दुआएं जीवन मे अहम स्थान रखती हैं, डॉक्टर वर्मा ने बताया की आज के इस मेडिकल कैम्प में लगभग 150 लोगों की आंखे चेक करके उन्हें फ्री दवाएं दी गईं और इस अवसर पर इस क्षेत्र के पूर्व पार्षद इंद्र अग्रवाल सहित 71 लोगों ने मरणोपरांत अपने नेत्रदान करने का संकल्प लिया, डॉक्टर वर्मा ने कहा आने वाले दिनों में वह ऐसे ओर कैम्प लगा कर लोगों को इस महा कल्याणकारी दान के लिए प्रेरित करते रहेंगे, इस अवसर पर पूर्व पार्षद इंद्र अग्रवाल, नरेश जैन, पंकज भाटिया, दीपक वर्मा, डिंपल कालड़ा, विवेक बेदी , रमेश कुमार आदि विशेष तौर पर उपस्थित हुए