Sunday, May 11

जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान संजय तलवाड के शहर से बाहर होने के कारण उपप्रधान मल्होत्रा जी की अध्यक्षता में मनाया गया 73वा संविधान दिवस

लुधियाना (संजय मिंका)- जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना (शहरी) के नवनियुक्त अध्यक्ष (पूर्व विधायक) संजय तलवाड़ जी के शहर से बाहर होने की वजह से उप अध्यक्ष शाम सुन्दर मल्होत्रा जी (सीनियर डिप्टी मेयर )की अध्यक्षता मे टिब्बा रोड पर तलवाड़ जी दफ्तर मे भारत गणराज्य का 73 वा (26 नवंबर 1949-26 नवंबर 2022) सविधान दिवस मनाया गया, और आज के विषय पर बोलते हूए मल्होत्रा जी ने कहा कि 26 नवंबर 1949 को जिस सविधान को हमने अपनाया, पहले तो आजादी हासिल करने के लिए अनगिनत कोंग्रेसियो ने और देश के वीरो ने क़ुर्बानिया दी और अनेको ने जेले काटी और देश के नागरिकों के प्रति सन्मान की भावना बढ़ाने के लिए इसे लिखने मे और बनाने मे दो साल 11 माह और 17 दिन का समय लगा और बिना किसी मेहनताने के (सिर्फ हर पन्ने पर उनका नाम और आखरी पन्ने पर उनके दादा का नाम की शर्त पर ) प्रेम बिहारी नारायण रायजादा ने लिखवाने मे योगदान किया और नन्द लाल बोस की टीम ने सजाने का योगदान दिया और देश के सविधान के पिता कहे जाने वाले बाबा साहिब भीमराव अम्बेडकर जी और देश की बहुत सी काबिल शख्सितो ने अपने कीमती समय का योगदान दे, इसे देश को समर्पित करने से पहले यह याकिनी बनाया की सविधान द्वारा हर भाईचारे की देखभाल की जाए , और देश के चारो सतम्भ न्याय पालिका, कारजकारी, विधानसभा और मीडिया के बारे पुरी लगन से ध्यान किया, मगर आज अफ़सोस के साथ कहना पढ़ रहा है, बी.जे.पी. की केंद्र सरकार और आप पार्टी की प्रदेश सरकार हमारे देश के चारो सतम्भो पर हमला करने की कोशिश कर रही है, चुनाव कमीशन इ. डी. और सी. बी.आई. जैसी सविधानिक संस्थाओ की दुर्वरतो हो रही है, मीडिया को खरीदने की कोशिश कर एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए मजबूर किया जा रहा है, सरकारे गिराने के लिए विधायको को खरीदने की कोशिशे हो रही है और राम मंदिर पर फैसला देने वाले जज को राज्यसभा मेंबर नियुक्त किया जाना यह सब हमारी सवधानिक संस्थाओ और ढांचे पर सीधे हमले है, यह सब इस सविधान को तोड़ने मरोड़ने पर उतारू है और देश को जाती और धर्म के नाम पर लड़वा कर अपनी राजनीती चमकाने मे लगे है जिसके लिए हमारे पूर्वजों ने सविधान बनाया, की देश के हर नागरिक को समान अधिकार और सन्मान मिले उसे छीनने पर उतारू है, आओ आज हम सब कांग्रेस के सविधान की कसम उठाये और इसे सँभालने का प्रण ले की और देश के नागरिकों के सन्मान और अधिकार की रक्षा हर कीमत पर करेंगे और उन लोगो के खिलाफ लड़ने को वचन बध है जो हमारे सविधान की भावना को छीनने पर उतारू है – इस अवसर पर – प्रिंस कुमार ब्लाक प्रधान, मुनीश शाह ब्लाक प्रधान, नरेश शर्मा ब्लाक प्रधान, सुनील शुक्ला ब्लाक प्रधान, जोगिन्दर सिंह जंगी ब्लाक प्रधान, रोहित चोपड़ा ब्लाक प्रधान, हरजिंदर सिंह रेहमी ब्लाक प्रधान, चेतन जुनेजा, कमल बस्सी, राहुल शर्मा, संजीव कुमार, कुलवंत राय, राज सभरवाल, सुरिंदर दत्त, रिंकू कुमार, लकी मक्कड़, राज कुमार राजू, मुख्तियार सिंह, राम बहादुर यादव, नरिंदर सिंह बंटी, गुरप्रीत सिंह, दीप सिंह, रिंकू दत्त, राजेश चोपड़ा, संजय शर्मा, वरिंदर भल्ला, कवलजीत सिंह बोब्बी, कपिल मेहता, जोनी शर्मा, सागर उप्पल के इलावा कई ओहदेदार व वर्कर उपस्थित थे |

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com