Friday, March 14

न्यू ज्योति क्लब द्वारा किया जा रहा है 19 नवंबर को भगवती जागरण का आयोजन !

लुधियाना (संजय मिंका) न्यू ज्योति क्लब की ओर से 24 वा विशाल भगवती जागरण एवं भंडारा 19 नवंबर को राहों रोड स्थित न्यू कुलदीप नगर गली नंबर 4 में बड़ी धूमधाम से करवाया जा रहा है ! इसी के उपलक्ष में मीटिंग का आयोजन प्रधान राजीव कुमार द्वारा किया गया ! इस मौके उन्होंने बताया कि शहर के समाजिक , राजनीतिक और धार्मिक संस्थायों को जागरण के निमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं ! जिसमें विधायक सरदार दलजीत सिंह गरेवाल भोला , वार्ड नंबर 6 के इंचार्ज जगदीश लाल दिशा , जितेंद्र सिंह जिंदी , जसवीर सिरी , वार्ड नंबर 7 के पार्षद मोनू खिंडा , घाटी रविदासिया के प्रधान रवि कटारिया , भावादास के प्रधान विक्की सहोता , गोल्डी कटारिया , भरत कटारिया , रिशु , जैन साईं , धर्मशाला प्रबंधक कमेटी से गोल्डी कटारिया , सुनील सहगल को जागरण का निमंत्रण पत्र दिया गया ! इस जागरण में मां भगवती के भजनों का गुणगान सन्नी मित्तल एंड पार्टी जालंधर वाले , प्रिंस वर्मा एंड पार्टी खन्ना वाले द्वारा किया जाएगा ! इस जागरण में स्टेज एंकरिंग पम्मा सोढिया वाला द्वारा की जाएगी ! इस अवसर पर उप प्रधान राजेश सब्बरवाल , गोल्डी सब्बरवाल , मोनू सब्बरवाल , मैटू सभरवाल अनूप कुमार टोनी , मंगा , दीपा , काका , प्रवीण कुमार , सुखदेव , विक्की , पवन टंडन , लाड़ी , प्रिंस , करण , सुमित , सन्नी , जसपाल , मिंटू घटोत , राणा , अश्वनी कुमार आदि उपस्थित है !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com