लुधियाना (संजय मिंका) काकोवाल रोड श्री बाला जी एनक्लेव कनीजा स्थित कनीजा दरबार में मुख्य सेवादार भगत अश्विनी कुमार और सेवादार योगेश बाबा जी की अध्यक्षता में लखदाता पीर के विशाल मेले का आयोजन किया गया ! इस मेले का मंच संचालन हैरी मान ने किया ! इस मेले में लखदाता पीर बाबा जी के भजनों का गुणगान मलेरकोटला से करामत अली एंड पार्टी और लुधियाना से नरेंद्र निषाद एंड पार्टी द्वारा किया गया ! इस मेले में मुख्य मेहमान के तौर पर ड्रीमलैंड कॉलोनी हैबोवाल से बाबा मीना शाह , सरब संगत दरबार से काका बाबा , श्री पंचमुखी बाला जी मंदिर हैबोवाल से बाबा संजय गुप्ता , श्री हनुमान मंदिर जगराओं पुल से पंडित शिवम भारद्वाज , तरुण ग्रोवर , हनुमंत सेवा समिति से सुरेंद्र खन्ना , राजू बांसल , बाबा राजू चोपड़ा , सेवादार अमित दीवाना पीरा दा , पार्षद सुखदेव बाबा , विधायक सरदार दलजीत सिंह ग्रेवाल भोला के भाई , यूथ लीडर लखविंदर चौधरी , जिला महिला कांग्रेस प्रधान मनिशा कपूर , भानु कपूर , समाज सेवक बत्रा साहब , भाजपा नेता गोल्डी सब्बरवाल , अमित ढंड़ , गुलशन कुमार लक्की , श्री बाला जी एनक्लेव से बिट्टू भाटिया , बंटी कुमार , बिट्टू , रोहित कुमार पहुंचे ! दरबार की ओर से आए हुए सभी मुख्य मेहमानों को सिरोपा डालकर सम्मानित किया गया ! इस अवसर पर प्रधान सुरिंदर कुमार सोमा , उप प्रधान सतीश कुमार रिंकू , चेयरमैन सुरजीत सिंह , सेक्टरी रवि कपूर , जितेंद्र कुमार सोनू , सतपाल बांसल , सुशील कुमार , मनीष कुमार , करण कुमार , गुलशन कुमार , विक्रम दत्ता आदि उपस्थित थे !
Previous Articleचंडीगढ़ में हुई उत्तर रेलवे के उच्च अधिकारियों की बैठक