- अगर बच्चे शिक्षित होगे तो देश तरक्की की राह की ओर होगा अग्रसर: नीरू हरकेश मित्तल
लुधियाना (संजय मिंका) लुधियाना कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की महिला विंग की ओर से नीरू मित्तल की अध्यक्षता में बाल दिवस को लेकर मददगार विद्या मंदिर हैबोवाल में एक समारोह आयोजित किया गया।जिसमे बच्चो को पाठ्य सामग्री के साथ खाने पीने का सामान भी वितरित किया गया।बाल दिवस को लेकर बच्चो की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।इस मौके स्कूल की प्रिंसिपल योगिता जैन ने बताया कि ये सब बच्चे झुग्गी झोपड़ी व गरीब घर के बच्चे हैं ।जिनको यहां निशुल्क शिक्षा दी जा रही है।इस मौके एसोसिएशन के प्रधान हरकेश मित्तल ने कहा कि मददगार विद्या मंदिर सचमुच गरीब बच्चों के लिए मददगार साबित हो रहा है।नीरू मित्तल ने कहा आज के बच्चे देश का भविष्य है। अगर बच्चे शिक्षित होगे तो देश तरक्की की राह की ओर अग्रसर होगा।इस अवसर पर अमित गोयल,राहुल थापर,रजत जलोटा,दीपक अग्रवाल,राजीव सिंगला,रितेश जिंदल,अनिल थापर,दीपा गोयल,रजनी अग्रवाल ,बॉबी जैन, अणु,कमलजीत कौर,सविता मंजीत कौर आदि उपस्थित रहे।