
- धमकी देने वाले शख्स ने हथियार दिखा शिव सेना नेता सुधीर सूरी जैसा हश्र करने की कही बात
लुधियाना (संजय मिंका) सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के खासमखास व यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजीव राजा को बुधवार की शाम को उनके फेसबुक के मैसेंजर बाक्स के माध्यम से राजीव के पारिवारिक सदस्यों व सांसद बिट्टू को जान से मारने की धमकी मिली। धमकी देने वाले शख्स ने राजा को खुलेआम हथियार दिखा कर सांसद बिट्ट सहित मौत के घाट उतारने की बात करते हुए उनका हश्र भी शिव सेना नेता सुधीर सूरी जैसा करने की बात भी दोहराई। राजीव राजा ने पुलिस कमिश्नर कार्यलय को सौंपी लिखित शिकायत की जानकारी देते हुए कहा कि इससे पूर्व भी वह इसी तरह दो दर्जन से ज्यादा शिकायतें सबूतों सहित पुलिस कमिश्नर को दे चुके हैं। मगर हर बार शिकायत साईबर क्राइम को जांच के लिए भेजने के आश्वासन के अलावा पुलिस ने कुछ नहीं किया। पुलिस कमिश्नर कार्यलय के कुछ दूरी पर खड़ी अपनी कार की तरफ इशारा करते हुए उन्होने कहा कि उन्हें मिल रही धमकियों के प्रति उदासीन रवैये के चलते वह परिवार सहित घर छोड़ कर सुरक्षित स्थान पर जा रहे है। पंजाब में पिछले सात महीनों से कानून व्यव्स्था की खस्ता हालत का जिक्र करते हुए कहा कि देश विरोधी तत्व गोलियां चला कर सरेआम एक के बाद राज्य के नागरिको को मौत के घाट उतार रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी राज्य के प्रति जिम्मेंदारी से भाग कर गुजरात व हिमाचल के चुनावों में मस्त होकर पंजाब को आंतकवादियो के हवाले कर रहे हैं। खुद को पिछले कई महीनो से मिल रही जान से मारने की धमकियों पर उन्होने कहा कि स्थानीय पुलिस को कई बार दी गई शिकायतों पर पुलिस गौर नहीं कर रही। परिणाम स्वरुप उन्हें धमकियां देने वाले आंतकियो के हौंसले बुलंद होते जा रहे है। पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा ने राजीव राजा की तरफ से वीरवार को इससे पूर्वी दी गई लिखित शिकायतों की पुष्टि करते हुए उन्हें पूरी सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया।