Friday, May 9

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिखों के लिए मानवता के लिए बहुत अच्छे साबित हो रहे हैं – गोशा

  • देश के सिखों की भावनाओं को समझते हैं मोदी – गोशा

लुधियाना (संजय मिंका )गुरदीप सिंह गोशा ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति शिष्टाचार भेंट की गुरदीप सिंह गोशा ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद करते हुए कहा कि सिख समुदाय की भावना की सराहना करते हुए रोप वे श्री हेमकुंट साहिब का उद्धघाटन कर बहुत अच्छा कदम उठाया। उन्होंने बहुत अच्छा प्रयास किया है, जिससे बहुत से लोग कठिन मार्ग के कारण जाने से वंचित रह जाते थे , यह उनके लिए वरदान है। इससे पहले भी श्री करतार पुर साहिब का मार्ग खोला गया, श्री दरबार साहिब अमृतसर के लंगर और जीएसटी को समाप्त कर दिया गया था। साहिबजादू की याद में वीर वाल दिवस सरकारी तौर पर मनाने का फैसला किया गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत दिवस पर लाल किले में उस स्थान पर मनाया गया जहां शहादत का फरमान हुए। सिखो के कतल सजन कुमार जैसे कांग्रेसी को जेल में बंद करने पर धनबाद किया। और सिखो की दरपेश कठनिया का हल करने का नवेदन किया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com