Friday, May 9

शिवसेना हिन्दुस्तान द्वारा शिवसेना नेता शहीद सुधीर सुरी को श्रद्धांजलि देने के लिए किया गया समारोह आयोजित

लुधियाना (संजय मिंका ) शिवसेना नेता कट्टर हिन्दू शहीद सुधीर सूरी को श्रद्धांजलि देने के लिए आज शिवसेना हिंदुस्तान लुधियाना की तरफ से पंजाब उपाध्यक्ष मनीकुमार के नेतृत्व में समारोह आयोजित किया गया इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी पंजाब राजस्थान कृष्ण शर्मा, कार्यकारी पंजाब अध्यक्ष संजीव देम, जिला अध्यक्ष देवेंद्र भगरिया, इंडस्ट्री सेल् के पंजाब अध्यक्ष बॉबी मित्तल, उपाध्यक्ष पंजाब जसबीर राजू, मजदूर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज, विशेष रूप से पहुंचे। जिन्होंने सुधीर सुरी जी की आत्मिक शांति की प्रार्थना के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर संबोधित करते हुए कृष्ण शर्मा संजीव देम व मनीकुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि आज जो पंजाब में डर और शहम का माहौल बनाया जा रहा है उसका जिम्मेवार अमृतपाल सिंह है जो खुद को भिंडरावाला साबित करने की कोशिश में लगा हुआ है आने वाले समय में जिसके नतीजे पंजाब की अमन शांति को भंग करके निकलेंगे और वही पंजाब में बेरोजगारी बढ़ेगी क्योंकि नई औद्योगिक इंडस्ट्री पंजाब में आने से गुरेज करेगी और कई बड़े प्रोजेक्ट तो पंजाब से अपना हाथ भी खींच चुके हैं उपरोक्त नेताओं ने प्रशासन को अपील करते हुए कहा कि अमृतपाल सिंह को भड़काऊ बयान बाजी देने से रोकने के लिए उस पर सख्त कार्रवाई करें ताकि पंजाब को काले दौर में जाने से बचाया जा सके और हिंदू सिख का जो रिश्ता है वह मजबूती से बना रहे बॉबी मित्तल जसवीर राजू दविंद्र भगरिया ने सयुंक्त रूप से कहा कि अमृतपाल सिंह के बयानों से आज का नौजवान प्रेरित होकर हथियार उठाने की तरफ चल सकता है जिसका ताजा उदाहरण अभी जो अमृतसर में कट्टर हिंदू नेता सुधीर सूरी की गोलियां मारकर हत्या की गई है उसके पीछे भी अमृतपाल सिंह ही जिम्मेदार है आज के इस श्रद्धांजलि समारोह में अशोक वोहरा, योगेश धीर, नवीन शर्मा, राजू स्याल, कमल कुमार, जितेंद्र कुमार रोहित सहगल, धर्मेंद्र शर्मा, अजीत सिंह,ज संजय कुमार, बबलू पांडे, सहित सैकड़ों शिवसैनिक उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com