Wednesday, March 12

शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से 36 वी विशाल शोभा यात्रा में भोलेनाथ के चांदी के रथ को हजारों शिव भक्तों के साथ खींच कर अपना जीवन सफल बनाएंगे – विधायक अशोक पराशर पप्पी

लुधियाना (संजय मिंका) शिवरात्रि महोत्सव कमेटी रजि की ओर से 36 वी विशाल शोभा यात्रा शुक्रवार 17 फरवरी 2023 को चेयरमैन चरणजीत भार्गव और प्रधान सुनील मेहरा की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से निकाली जा रही है ! इसी के उपलक्षय में मीटिंग का आयोजन गुडमंडी स्थित महावीर मंदिर ट्रस्ट में पवन शर्मा और पंडित ओम प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया ! इस मीटिंग का शुभारंभ भजन गायक प्रीति शर्मा , देवेंद्र तायल , सुभाष सेठी , हरीश ग्रोवर , श्याम चोपड़ा और महावीर मंदिर की भजन मंडली ने भोलेनाथ बाबा का गुणगान कर किया ! इस मौके मुख्य मेहमान के तौर पर हल्का सेंट्रल के विधायक अशोक पराशर पप्पी उपस्थित हुए ! इस मीटिंग को संबोधित करते विधायक अशोक पराशर पप्पी ने बताया कि देवों के देव महादेव भगवान भोलेनाथ सभी लोगों पर अपनी कृपा दृष्टि पाते हैं ! जिससे सभी लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं ! भोलेनाथ की कृपा से जन्म जन्मांतर के पाप धुल जाते हैं ! यह वह देवता है जो एक लोटा पानी से प्रसन्न हो जाते हैं ! इस विशाल शोभायात्रा में भगवान भोलेनाथ चांदी के रथ को हजारों भक्त खींच कर अपना जीवन सफल करेंगे ! इस मौके मीटिंग को संबोधित करते महावीर मंदिर के प्रधान पवन शर्मा और पंडित ऑफिस त्रिपाठी ने बताया कि भगवान भोलेनाथ की 36 वी विशाल शोभायात्रा प्रधान सुनील मेहरा जी द्वारा जो निकाली जा रही है उसमें सभी ब्राह्मण और सनातन धर्म के लोगों द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया जाता है और सभी भगवान भोलेनाथ के समक्ष नतमस्तक होकर इसकी कृपा पाते हैं ! इस मौके चेयरमैन चरणजीत भार्गव और प्रधान सुनील मेहरा ने बताया कि यह विशाल शोभायात्रा गऊघाट मंदिर से शुरू होकर घाटी मुहल्ला चौक , दरेसी रोड और शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए मंदिर संगला वाला शिवाला में पहुंचेगी ! वहां महंत नारायण दास पुरी द्वारा महाआरती की जाएगी ! तत्पश्चात यात्रा देर शाम को वापिस शिव मंदिर गऊघाट में जाकर महा आरती के साथ संपन्न होगी ! इस शोभायात्रा का जगह जगह पर लंगर भंडारे और पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया जाता है ! इसमेंआज सभी लोगों को उपस्थित होकर लोगों की डयूटियां लगाई ! इस अवसर पर प्रवीण शर्मा , अश्विनी महाजन , आयुष अग्रवाल , सुमित प्रकाश गोयल , लविश भार्गव , वशिष्ठ कुमार काला , बलदेव सिंह , अशोक कुमार गुप्ता , पवन मल्होत्रा , जसवंत सिंह विरदी , सतीश महाजन , एस के सन्नी , पंकज कुमार , सुखदेव सिंह , राजकुमार टंडन , मनु जैन , बृजमोहन महंत , गुलशन टंडन , डिप्टी कपूर , बनवारी हरजाई , रवि धवन , प्रवीण मित्तल , देवेंद्र तायल , प्रीति शर्मा , अमित गुप्ता , अंकुश गुप्ता , प्रवीण सिंगला , उमेश सोनी , रमेश महाजन , प्रदीप कुमार , महेंद्र धवन , रेनू बांसल , सुनीता शर्मा , संतोष रानी , ज्योति शर्मा , प्रवीण गुप्ता , सुरेंद्र सिंह ठाकुर , राजेंद्र प्रसाद , ऋषि प्रसाद , संजीव कपाही , एडवोकेट मुनिश अहूजा , गुग्गा राम , राहुल शर्मा , अमर कुमार , नरेश शर्मा , शिवम भारद्वाज , अशोक थापर , पंडित बाबूराम भारद्वाज , हरीश ग्रोवर , मंजू ग्रोवर , संजय थापर , रवि चौहान , राजू हंस , एडवोकेट साहिल शर्मा , जतिन जोशी , हरीश वर्मा , सी एम जिंदल , श्याम चोपड़ा , सुभाष सेठी , नवीन अग्रवाल , पवन सहगल , रविंदर आडवाणी , ज्योति रानी , हनी शर्मा , राजूकुमार , सतीश जैन , नीरज बिरला , नितिन कुमार , कमल आध्या आदि उपस्थित है !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com