Sunday, August 24

लुधियाना के फैशन टीवी सैलून एंड अस्थेक्टिक्स में फैशन शो का आयोजन

लुधियाना (संजय मिंका, विशाल) लुधियाना के मल्हार रोड स्तिथ फैशन टीवी सैलून एंड अस्थेक्टिक्स में दिखा फैशन का जल्वा।जिसमे इंटरनेशनल मॉडल्स द्वारा रैंप पर वॉक करके फैशन का जल्वा दिखाया गया।फैशन टीवी सैलून के डायरेक्टर डॉ सुनील मित्तल एंड डॉ मनीषा मित्तल ने बताया कि हमारे लिए बहुत बड़ी बात है कि आज इस फैशन वीक में मुंबई से फैशन टीवी के एमडी काशिफ खान ख़ास तौर पर पहुंचे है।इस फैशन वीक में लुधियाना के प्रमुख ब्लॉगर्स,इनफ्लुंसर्स,डॉक्टर्स,डिजाइनर्स,मेकअप आर्टिस्ट आदि ने हिस्सा लिया।बता दे फैशन टीवी सैलून एंड अस्थेक्टिक्स में खास तौर पर लुधियाना वासियों को लग्जरी सर्विसेज में हेयर,स्किन केयर  स्पा आदि स्किन की ऐसी ऐसी सर्विसेज मिलेगी जिसके लिए लोग स्पेशली विदेश जाते है।बता दे आज फैशन वीक में डिजाइनर्स मीनाक्षी छाबड़ा,तान्या मलोहत्रा एवम सुलक्षणा मोंगा ने अपनी कलेक्शन पेश की ज्वैलरी पार्टनर नैंतरा रहे।काशिफ खान ने बताया कि लुधियाना में फैशन की कमी नही है पर लुधियाना वासियों को नए ट्रेंड्स की जानकारी देने के लिए हम इतना बड़ा वेंचर लुधियाना में लाए है ताकि फैशन के नए ट्रेंड्स से लोग अपडेट हो सके।इस फैशन टीवी सैलून में इंडस्ट्री के नए मेकअप और स्किन के ट्रेंड्स देखने को मिलेंगे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com