लुधियाना (विशाल, रिशव) लुधियाना में बाबा मुराद शाह जी और साईं लाडी शाह जी के रहमत सदका मेला हजरत पीर साईं लाडी शाह जी का सलाना महफ़िल कवाल का आयोजन पुजारा फैमिली की ओर से जस्सियाँ रोड स्तिथ नजदीक ज्वाला सिंह चौक,बड़ी हैबोवाल में करवाया जा रहा है।विशेष रूप से एक प्रेस वार्ता का आयोजन फाउंटेन चौक बसंत में किया गया।जिसमे रिषभ पुजारा,हनी बेदी और लव द्रविड़ उपस्थित थे।रिषभ पुजारा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी सलाना महफ़िल कवाल करवाई जा रही है।जो कि 6 नवंबर दिन रविवार को शाम 9 बजे होगा।जिसमे खास तौर पर बॉलीवुड सिंगर कमल खान,नूरा सिस्टर्स,विजय मान आदि कवाल अपनी हाजरी लगाए गए।आप सब से अनुरोध है पहुंचकर साई जी का आशीर्वाद प्राप्त करे। पुजारे ने बताया कि उनके द्वारा हर साल इसका अयोजन किया जाता है। ताकि नौजवान पीढ़ी को नशे से दूर रखके धार्मिक आयोजनों की तरफ जोड़ना।
Next Article ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਰੋਜ਼ਗਾਰ ਦਫ਼ਤਰ ਵਿਖੇ ਭਲਕੇ ਪਲੇਸਮੈਂਟ ਕੈਂਪ ਦਾ ਆਯੋਜਨ