Wednesday, March 12

टिब्बा रोड स्थित प्राचीन गौशाला भाग 2 में गोपाष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया !

लुधियाना (संजय मिंका) टिब्बा रोड स्थित प्राचीन गौशाला भाग-2 में गोपाष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया ! यहां पर सुबह से ही प्रभात फेरीयों का आगमन होता रहा और सभी लोगों ने मिलकर गौ माता की परिक्रमा कर गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया ! सुबह सबसे पहले पंडित सोनू शर्मा बरसाने वाले , शेखर शर्मा , भानु शर्मा , विकास शर्मा , मनोज शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ करवाया ! इस मौके प्राचीन गौशाला के कमेटी सदस्य गिरधारी लाल बस्सी , राकेश भारती मित्तल , के आर सिकरी , राधे श्याम आहूजा , श्याम लाल सपरा , राकेश गुप्ता , राकेश चोपड़ा , राकेश कौशल , जय कृष्ण सरदाना , राकेश आदया , विजय जेतवानी , डिप्टी मेयर श्याम सुंदर मल्होत्रा , संजय जैन , चमन आहूजा , राजेंद्र नरूला , प्रदीप सिंह , सूर्य प्रकाश , अनिल अग्रवाल , श्रमण जी बीकानेर स्वीट्स , जोगेंद्र महाराज , पूर्व विधायक संजय तलवार , कंवलजीत सिंह बाबी , पार्षद पति विपन विनायक , नरेश उप्पल , कांग्रेसी नेता विनोद भारती , राकेश शर्मा , मास्टर भाविक जग्गी , भूषण कुमार , सुरेंद्र गोयल , हरकेश मित्तल , दलजीत सिंह , सतीश कुमार मॉडरन वूलन मिल , सम्राट भाटिया , चेतन कुमार , विजय सैनी , सुरेंद्र सिंह , डॉक्टर बनारसी लाल मल्होत्रा , शेर सिंह मल्होत्रा उपस्थित हुए ! आए हुए सभी मुख्या मेहमानों को सिरोपा डालकर सम्मानित किया गया !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com