Wednesday, March 12

भारतीय पूर्वांचल छठ पूजा सेवा संघ समिति रजि द्वारा करवाया गया 12 वा विशाल छठ महापर्व !

लुधियाना (संजय मिंका) भारतीय पूर्वांचल छठ पूजा सेवा संघ समिति रजि द्वारा चंडीगढ़ रोड स्थित 39 सेक्टर न्यू कीर्ति नगर में 12 वा विशाल छठ महापर्व समूह ईलाका निवासी व विजय विश्व भारत श्री छठ मईया सेवादार मुन्ना वावा की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से मनाया गया ! इस कार्यक्रम में तिवारी व्यास एंड पार्टी , भजन गायक पूजा और रीता तिवारी द्वारा छठ मैया के भजनों का गुणगान किया गया ! इसमें मुख्य मेहमान के तौर पर विधायक सरदार दलजीत सिंह ग्रेवाल भोला , इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन सरदार तरसेम सिंह भिंडर , रोहित मित्तल , सरदार जंग सिंह , मोती नगर से ए सी पी तुषार गुप्ता , एस एच ओ संजीव कपूर , डिवीजन नंबर सात से ए सी पी सरदार गुरुदेव सिंह , एस एच ओ सरदार सतपाल सिंह , सरदार हरचरण सिंह गिफ्टी , देवेंद्र कुमार अग्रवाल , मक्खन लाल गोयल , अशोक कुमार गोयल , मनीष सिंगला , अशोक कुमार गुंबर , डॉक्टर धनी राम , डॉक्टर साहनी , हरि कांत पांडे , ओम नाथ पांडे , सरदार जसवीर सिंह सैनी , सरदार जगदीश सिंह ढ़ेसी , अंशु पांडे प्रॉपर्टी एडवाइजर , ओम प्रॉपर्टी एडवाइजर , रविंद्र कुमार , दीपक मिगलानी , बिटन ट्रांसपोर्ट , बापू ट्रांसपोर्ट , सोनू पंडित , ओम प्रकाश कार्गो मुवर , अनिल कंबोज , एडवोकेट ए के गिरी , एडवोकेट दुबे उपस्थित हुए !समिति द्वारा आए हुए सभी मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ! इस अवसर पर समिति के लल्लन मिश्रा , चंद्र किशोर तिवारी , प्रफुल्ल तिवारी , लल्लन यादव , सुबोध सिंह , राजेंद्र मास्टर , अनुज तिवारी , मनोज मिश्रा , दुबे जी , मुरारी जी , गोलू राजपूत , पंडित जी बुंदी वाले , सतीश मुंशी , मुनीष एंड चंदन ग्रुप , रोहताश तिवारी , गिरी जी , कन्हैया प्लंबर , रवि रंजन , मुकेश सिंह , राजू खान , भरत यादव , लाल बाबू , संजीवन जी , सोनू गुप्ता , जितेंद्र पांडे , शिव बाली , सूरज लंबू आदि उपस्थित थे !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com