Sunday, May 11

पंजाब के व्यापारियों की एक मीटिंग जल्द मुख्यमंत्री भगवंत मान से कराई जाएगी ताकि पंजाब के व्यापारियों की तमाम मांगे पूरी हो सके और उनकी समस्याएं हल की जा सके और पंजाब का व्यापार पटरी पर आ सके — विधायक मदन लाल बग्गा

लुधियाना (संजय मिंका) पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की एक हंगामी मीटिंग सिविल लाइन स्थित अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट में चेयरमैन पवन लहर , प्रधान अरविंदर सिह मक्कड़ की अध्यक्षता में की गई ! इस मौके मुख्य मेहमान के तौर पर विधायक मदनलाल बग्गा पहुंचे ! इस मीटिंग को संबोधित करते सुनील मेहरा , पवन शर्मा , प्रवीण गोयल , अरविंदर सिंह खालसा , रिंकू तांगड़ी , अतुल कपूर , बनवारी हरजाई , पवन मल्होत्रा , रवि धवन , जसवंत सिंह विरदी , सुमन वर्मा , राजन गुप्ता , बलजीत सिंह , टार्जन सिंह , गोपाल भंडारी , अश्विनी महाजन और रमेश महाजन ने कहा कि पिछली सरकार के व्यापार विरोधी रवैया करके पंजाब का व्यापार आखरी सांसो पर आ गया है ! व्यापारियों के भारी बहुमत के कारण आप सरकार 92 सीटों पर पंजाब में आने पर व्यापारियों को उम्मीद है कि भारी बहुमत से व्यापारियों की मांगे भी पूरी होगी और पंजाब का व्यापार फिर पटरी पर आ जाएगा ! जो नौजवान बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं और विदेशों को भाग रहे हैं उन्हें पंजाब में रोजगार भी मिलेगा और पंजाब सरकार अपनी ग्रंटियां भी पूरी करेंगे ! पंजाब व्यापार मंडल ने इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि पंजाब का सारा व्यापार ऑनलाइन चला गया है ! जिसके कारण दुकानदारी मंदे की मार झेल रही हैं और सरकार को इसका रेवेन्यू भी नहीं मिल रहा है ! पंजाब सरकार ऑनलाइन व्यापार को बंद करें ताकि पंजाब का व्यापार ठीक ढंग से चल पड़े और सरकार को रेवेन्यू भी मिले और इस बात पर चिंता व्यक्त की गई है कि पंजाब का लायन आर्डर बिगड़ चुका है गैंगवार पंजाब में हावी हो चुका है जिसके कारण एक दहशत का वातावरण पंजाब में बन गया है बाहर से व्यापारी भी आना पंजाब में बंद हो गया है पंजाब जल्द ही गैंगवार को खत्म करें और पंजाब के व्यापार को पटरी पर लाया जा सके ! इस मौके विधायक मदन लाल बग्गा को व्यापारियों की सभी समस्याओं से अवगत कराया गया ! इस मौके आप विधायक मदन लाल बग्गा ने कहा कि पंजाब के व्यापारियों को आ रही समस्याओं को जल्द ही पहल के आधार पर हल करवाया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जी से पंजाब के व्यापारियों की एक मीटिंग भी करवाई जाएगी जिससे वह व्यापारी अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने रख सके ! इस अवसर पर अश्विनी महाजन , चेतन अग्रवाल , नवीन अग्रवाल , जसवंत सिंह बिरदी , सौरभ कालिया , अमित गुप्ता , दविंदर सिंह , रमेश महाजन , मनु जैन , गोपाल भंडारी , रिंकू तागड़ी , पवन मल्होत्रा , सी एम विज , पवन लहर , रविंदर पाल सिंह खालसा , कुलवंत सिंह , राजू हंस , शिव चौहान , राकेश धवन , राजेश कुमार वर्मा , वेद भंडारी , अनिल जगोता , उमेश सोनी , अमन शर्मा , प्रेम जैन , राजेश गुप्ता , प्रमोद थापर , संजय गुप्ता , रवि धवन , राजेश भनोट , विजन गुप्ता , राजन त्रेहन , अमरीक सिंह , कंवलजीत सिंह , राजन गुप्ता , सुमन वर्मा , सुरेंदर आडवाणी , संजीव कुंद्रा , अमृत बजाज , आशु शर्मा , बलजीत सिंह , परमिंदर सिंह , पाल खुराना , राजेंद्र कुमार , ज्योति स्वरूप , चंद्र रुद्रा , विमल हरजाई , राकेश भाटिया , राजेश कुमार विक्की , हरीश ग्रोवर , अश्वनी वर्मा , विक्रम आनंद , सुभाष सेठी , नरेश अरोड़ा , प्रवीण गोयल , पारस गोयल , कौशल वालिया , श्यामलाल सूरी , अतुल कपूर , नीरज बिरला आदि उपस्थित है !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com