Thursday, March 13

आर्य कॉलेज गर्ल्ज़ सेक्शन में धूमधाम से मनाया गया दिवाली मेला !

लुधियाना (संजय मिंका) स्थानीय आर्य कॉलेज गर्ल्ज़ सेक्शन में दिवाली मेला बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया ! दिवाली के इस भव्य मेले का शुभारंभ आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर और पवित्र ज्योति प्रज्वलित करके किया गया ! इस अवसर पर छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं ! ‌जिसमें गणेश वंदना एवं समूह नृत्य प्रस्तुत किए गए । दीपावली पर्व के इस शुभ अवसर पर रोचक प्रतियोगिताएं करवाई गई जिनमें ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ ,रंगोली, दीया सजावट एवं थाली सजावट प्रमुख रहीं ! इस मेले का मुख्य आकर्षण रहे छात्राओं द्वारा लगाए गए विभिन्न खान-पान के स्टॉल ! इन स्टॉलों ने मेले की रौनक बढ़ा दी ! इसके साथ ही इस अवसर पर पंजाब यूनिवर्सिटी के जोनल यूथ फेस्टिवल , इंटर कॉलेज की विभिन्न प्रतियोगितायें और इस मेले की प्रतियोगिताओं में विजयी रही छात्राओं को उनकी विभिन्न कलाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया ! आर्य कॉलेज प्रबंधकीय समिति के सचिव डॉ एस.एम. शर्मा ने सबको दीपावली की शुभकामनाएं दीं ! कॉलेज प्राधानाचार्या डॉ सूक्ष्म आहलूवालिया ने छात्राओं के कला-कौशल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए लिए प्रेरित किया ! अंत में कॉलेज प्रभारी श्री मति कुमुद चावला ने छात्राओं को दीपावली का महत्व समझाते हुए उन्हें अपने सांस्कृतिक मूल्यों को संजोए रखने के लिए कहा !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com