लुधियाना (संजय मिंका) सर्वजन कल्याण परिषद व बी. एस. एस नगर निगम कर्मचारी संघ द्वारा भगवान बाल्मिकी जी महाराज जी के पावन प्रगट दिवस पर नगर निगम जोन ए में विशाल सत्संग करवाया गया।सत्संग में जिला भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हरकेश मित्तल ने आपनी हाजरी लगाते हुए ऋषि वाल्मीकि के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। साथ ही उनकी शिक्षाओं को आत्मसात करने की सभी से अपील की।इस मौके गुलशन मीर ऋतु मीर,रवि साहिल,दीपक खोसला ने बाल्मिकी महाराज जी का गुणगान किया। डी पी खोसला ने आए हुए सभी राजनीतिक सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया।
Previous Articleਸਿਵਲ ਸਰਜਨ ਵਲੋ ਮੁੜ ਬਸੇਬਾ ਕੇਦਰ ਜਗਰਾਉ ਦੀ ਕੀਤੀ ਚੈਕਿੰਗ