Saturday, May 10

गीतांजलि क्लब ने करवाया करवा क्वीन कांनटैस्ट

लुधियाना (संजय मिंका) हंबड़ा रोड स्थित गीतांजलि लेडीज क्लब की ओर से करवा चौथ के अवसर पर गीतांजलि क्लब में करवा चौथ मनाया । इस समारोह की शुरुआत तंबोला से हुई ! इस समारोह का मुख्य आकर्षण दो आयु समूहों में करवा-ए-क्वीन प्रतियोगिता करवाई गई ! मॉडलिंग में 45 वर्ष से कम ( 15 प्रतिभागी ) , 45 वर्ष से अधिक ( 15 प्रतिभागी ) और साथ ही लकी ड्रा , प्रश्नोत्तर दौर और कई अन्य गेम भी इस आयोजन का मुख्य आकर्षण थे ! मॉडलिंग में 45 वर्षों से कम में करवा क्वीन रेनू कपूर , प्रथम रनर अप रजनी बांगिया , द्वितीय रनर अप भूमिका , बेस्ट वाक मनीषा कपूर , बेस्ट स्माइल बिंदु , बेस्ट डीसेंट रूपल , 45 वर्ष से अधिक करवा क्वीन एकता बहल , प्रथम रनर अप शीतल , द्वितीय रनर अप अचला गुप्ता , बेस्ट स्माइल गीता धीर , बेस्ट ड्रेस अप किरण विजेता रही ! सभी महिलाओं ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया ! इस मौके श्रीमती आदर्श कुंद्रा , डॉ श्रीमती जे बिंद्रा , आदर्श जस्सल , श्रीमती करुणा , श्रीमती ज्योति चोपड़ा , जतिंदर वालिया , डॉ अचला गुप्ता , श्रीमती सुधा महाजन , श्रीमती नीरू सिंगला , प्रधान श्रीमती अंजू शर्मा ,सैक्ट्री श्रीमती सुरजीत नागपाल आदि ने प्रेरणा टीम के प्रयासों की सराहना की ! इस तरह गीतांजलि ने पूरे उत्साह के साथ करवा चौथ मनाया !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com