लुधियाना (संजय मिंका) डैजलिंग किट्टी ग्रुप की अध्यक्ष गुरमीत वालिया द्वारा लेक होम व्यू पर करवा चौथ थीम किटी का आयोजन किया गया ! इस पार्टी में सभी ने बहुत आनंद लिया ! इस पार्टी में पुराने सदस्यों को उपहार भी दिए गए ! इस पार्टी में सभी महिलाओं ने तंबोला गेम खेला ! इस पार्टी में सभी महिलाएं अच्छी तरह से तैयार होकर आई हुई थी ! सभी महिलाओं ने मांडलिंग , नृत्य किया और बहुत आनंद लिया ! सभी महिलाओं ने करवा चौथ थीम पर खूब डांस किया !
Previous Articleगीतांजलि क्लब ने करवाया करवा क्वीन कांनटैस्ट