- पक्षी सेवा सोसाइटी ने प्रधान अशोक थापर के नेतृत्व में किया स्वागत
लुधियाना (संजय मिंका) आज रख बाग में करवा चौथ का त्योहार बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया जिसका आयोजन नीरू मित्तल जी ओर जुगल अरोड़ा जी ने किए किया जिसमें करवा चौथ से संबंधित गेम्स खिलाई गई उसी थीम पर डांस और गाने चलते रहे बापूजी फूड की तरफ से गिफ्ट बाँटे गए पक्षी सेवा सोसायटी के प्रधान अशोक थापर और उनकी टीम ने सबका स्वागत किया