- प्रसिद्ध धार्मिक गायक कुमार संजीव ने किया माँ का गुणगान
लुधियाना (संजय मिंका)माँ चिंतपूर्णी धाम हिमाचल में मल्होत्रा परिवार ने माँ भगवती जागरण ललिता होटल में करवाया जिसमे पूजन महंत तारा सिद्धू ने मंत्र उच्चारण कर ज्योति प्रचंड की उद्योगपति आकाश मल्होत्रा श्यामली राजू मीत मल्होत्रा ने पूजन किया सुभाष संदीपिका विजय वोहरा अंजू गुलशन मंजू संजना खोसला अनिल खोसला रेणु अजय करण अमन कशिश वासु अब्बू विनोद गांधी रजनी ने मस्तक झुकाया,,,, धार्मिक गायक कुमार संजीव ने भेट,,,ले नाम तू चिंतपूर्णी दा,,,, चिंतपूर्णी चिंता हरदी,,,,,, शुक्र गुजारा तेरा,,,, मेहर करो मां,,,,,शंकर ने डमरू बजाया,,, पर भगतो ने झूम कर हाजरी भरी परिवार ने मां की आरती की ओर कंजक पूजन किया