Friday, May 9

दशहरे वाले दिन होगा 60 फुट रावण का दहन

लुधियाना (संजय मिंका) श्री रामलीला कमेटी रजि सिविल लाइन द्वारा दशहरा उत्सव पुरानी कचहरी वाली जगह पुड्डा ग्राउंड में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है ! इसी के उपलक्ष्य में शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की महिला संकीर्तन मंडली द्वारा प्रभु राम जी के भजनों का गुणगान किया गया ! जिसमें महिला मंडली की प्रीति शर्मा , रेनू शर्मा , रितिका शर्मा , सुभाष सेठी ने भजन राम जी की निकली सवारी राम तेरी लीला है न्यारी आदि गाकर सारे वातावरण को भक्ति के रंग में रंग दिया ! इस मौके मंडी बोर्ड के प्रधान दर्शन लाल लड्डू , ज्वाइंट सी पी बराड़ और हरकेश मित्तल उपस्थित हुए ! आए हुए सभी मुख्य मेहमानों को श्री राम लीला कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया ! इस मौके संबोधित करते प्रधान सुनील मेहरा और दर्शन लाल लड्डू ने कहा कि दशहरे के दिन 5 अक्टूबर को वृंदावन रोड शिव मंदिर से प्रभु राम की भव्य रथ यात्रा दोपहर ठीक 12:00 बजे निकाली जा रही है ! जिसमें राम सेना , रावण सेना ,सरूपनखा और हनुमान सेना भी रथ यात्रा में आकर्षण का केंद्र रहेगी ! यह रथ यात्रा शिव मंदिर से शुरू होकर कैलाश सिनेमा चौक , पवेलनियन माल माल के सामने हुड्डा ग्राउंड में समाप्त होगी ! इस मौके कमेटी के प्रधान कीमत राय सिकरी ने कहा कि दशहरे वाले दिन 5 अक्टूबर को 60 फुट रावण का दहन किया जाएगा ! इस मौके सभी आए हुए राम भक्तों के लिए लंगर भंडारे का आयोजन भी किया गया ! इस अवसर पर रामलीला कमेटी के चेयरमैन विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी , वाइस चेयरमैन सुभाष गुप्ता , प्रधान कीमती राय सिकरी , सचिव सुमन गुप्ता , सीनियर उपप्रधान हरीश सग्गड़ , वाइस चेयरमैन राजेश कश्यप , महासचिव डॉक्टर एम एस चौहान , सचिव चंद्रमोहन खुराना , वित्त सचिव विश्वजीत सेठी , महासचिव सुनील मेहरा , सलाहकार संत कुमार अनेजा , सचिव राजेश भनोट , चार्टर्ड अकाउंटेंट अनिल खन्ना , कैशियर राजेंद्र शर्मा , सचिव प्रवीण शर्मा , विकास जिंदल , राजीव शर्मा , संगठन मंत्री अश्विनी महाजन , आशु शर्मा , गुरदीप सिंह भोगल , उमेश सोनी , अमित गुप्ता , उप प्रधान संजीव सिंगला , हरकेश मित्तल , डिंपी मक्कड़ , योगेश मैनी , आयुष अग्रवाल , प्रिंस शर्मा , राजीव कांसल , पंकज सेठी आदि उपस्थित थे !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com