- विजय दशमी पर होगा 60 फुट रावण दहन : प्रधान कीमती राय सिकरी
लुधियाना (संजय मिंका) श्री रामलीला कमेटी रजि सिविल लाइन द्वारा दशहरा उत्सव पुरानी कचहरी वाली जगह पुड्डा ग्राउंड में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है ! इसी के उपलक्ष्य में माल रोड़ स्थित श्री राम शरणम् राम पार्क के प्रमुख अश्विनी बेदी द्वारा अमृतवाणी का पाठ किया गया ! इस मौके हल्का सेंट्रल के विधायक अशोक पराशर पप्पी , विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा , भाजपा नेता जीवन गुप्ता उपस्थित हुए ! पहली बार श्री राम जन्म भूमि से राम सेना और रावण सेना द्वारा प्रदर्शन एवं रामानंद सागर की रामायण का एल इ डी स्क्रीन पर प्रतिदिन प्रसारण किया जा रहा है ! इसका प्रसारण ठीक 6:00 बजे से 9:00 बजे तक किया जाता है ! रामायण में सरूपनखा का मनमोहक स्वरूप देखने योग्य होगा ! आए हुए सभी मुख्य मेहमानों को कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया ! इस मौके कमेटी के प्रधान कीमती राय सिकरी और महासचिव सुनील मेहरा ने कहा कि दशहरा पर्व वाले दिन 5 अक्टूबर को 60 फुट रावण का दहन किया जाएगा ! इस अवसर पर रामलीला कमेटी के चेयरमैन विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी , वाइस चेयरमैन सुभाष गुप्ता , प्रधान कीमती राय सिकरी , सचिव सुमन गुप्ता ,सीनियर उपप्रधान हरीश सग्गड़ ,वाइस चेयरमैन राजेश कश्यप ,महासचिव डॉक्टर एम एस चौहान , सचिव चंद्रमोहन खुराना , वित्त सचिव विश्वजीत सेठी , महासचिव सुनील मेहरा , सलाहकार संत कुमार अनेजा , सचिव राजेश भनोट , चार्टर्डअकाउंटेंट अनिल खन्ना ,कैशियर राजेंद्र शर्मा , सचिव प्रवीण शर्मा , विकास जिंदल , राजीव शर्मा , संगठन मंत्री अश्विनी महाजन , आशु शर्मा , गुरदीप सिंह भोगल , उमेश सोनी आदि उपस्थित थे !