Friday, May 9

सनातन धर्म सेवा परिवार की ओर से नवरात्रों के उपलक्ष्य में पहली माता की विशाल चौकी का किया गया आयोजन

लुधियाना (संजय मिंका) सनातन धर्म सेवा परिवार की ओर से नवरात्रों के उपलक्ष्य में माता रानी की पहली विशाल चौकी का आयोजन संगला वाला शिवाला स्थित सिटी होम होटल में किया गया ! इसमें माता रानी के भजनों का गुणगान इंटरनेशनल गायक कुमार संजीव एंड पार्टी और भाविक जग्गी एंड पार्टी द्वारा किया गया ! इस मौके जागरण का शुभारंभ संगला वाला शिवाला के महंत नारायण दास पुरी द्वारा ज्योति प्रचंड करके किया गया ! इसमें सनातन धर्म सेवा परिवार के सभी सदस्यों की ओर से माता रानी की विधि पूर्वक पूजा की गई ! इस चौकी की पूजा विश्व विख्यात पंडित विजय शर्मा द्वारा मंत्रो उच्चारण के साथ करवाई गई ! इसमें समाजिक राजनीतिक और व्यापारियों सदस्यों द्वारा महारानी के दरबार में अपनी हाजिरी लगवाई और महारानी से आशीर्वाद प्राप्त किया ! सनातन धर्म सेवा परिवार की ओर से आए हुए सभी मेहमानों का सिरोपा डालकर सम्मानित किया गया !इस मौके सेवा परिवार के चेयरमैन हितेश जग्गी , उप चेयरमैन के के सूरी और रितु जोहर ने बताया कि सेवा परिवार की ओर से ऐसे ही सेवा के कार्य निरंतर चलते रहेंगे और आने वाले दिनों में परिवार की ओर से राशन वितरण , मेडिकल कैंप का आयोजन भी किया जाएगा ! इस अवसर पर परिवार से कंचन जैरथ , मनोज कुमार , रिचा जग्गी , नितिन गोयल , जॉनी महेंद्रु , समाज सेवक बिंदिया मदान ,पार्षद राशि अगरवाल , शिवानी अरोड़ा , प्रवीण मल्होत्रा , समाज सेवक अजय सचदेवा , मनमोहन भट्ट , रोहित साहनी , दीपक चावला , डिंपल राणा , विक्की ओबरॉय आदि उपस्थित हुए !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com