- धार्मिक गायक जतिन्द्र नंदा ने किया माँ का गुणगान
लुधियाना (संजय मिंका)वर्मा परिवार द्वारा हरगोविंद नगर में नवरात्रों के शुभ अवसर पर माँ भगवती जागरण करवाया गया जिसमे सतीश वर्मा प्रिय वर्मा ने ज्योति प्रचंड की सोरव तिवारी और जगदीश तिवारी ने मस्तक झुकाया वैष्णो शक्ति भजन मंडली चौड़ा बाजार के धार्मिक गायक जतिन्द्र नंदा ने माँ की भेटो के साथ संगत को निहाल किया ,,,, करुणा मई वारदायनी ब्रमचार्णी मां,,,, हथ सिर तो न चक्की दातिए,,,, शंकर ने डमरू बजाया,,,, इक जोगी आया नी,,,, भजन पर भगतो ने झूम कर हाजरी भरी और परिवार ने मिल कर मां की आरती की और प्रशाद बितरित किया गया