Friday, May 9

सांसद तिवारी ने गांव आलोवाल और सरोया के विकास हेतु 5 लाख रुपये की ग्रांट जारी की कहा: विकास दावों से नहीं, बल्कि काम करने से होता है

बलाचौर 28 सितंबर: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा हल्के के विकास हेतु ग्रांट देने का सिलसिला जारी है। जिनके द्वारा गांवों आलोवाल में 3 लाख रुपये डॉ आंबेडकर भवन व सरोया में खेल स्टेडियम के विकास के 2 लाख रुपये की ग्रांट के चेक भेंट किए गए। इस अवसर पर सांसद तिवारी ने कहा कि हल्के का सर्वपक्षीय विकास उनकी प्राथमिकता है। इस दिशा में, गांवों में शहरी स्तर पर सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए उनके द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों ग्रांट दी जा रही है। उन्होंने कहा कि देश की अधिकतर आबादी आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है और गांवों के विकास के बगैर तरक्की की कल्पना नहीं की जा सकती। क्योंकि उनका मानना है कि विकास दावों से नहीं, बल्कि काम करने से होता है। पूर्व विधायक दर्शन लाल मंगूपुर ने कहा कि उनके कार्यकाल में हल्के का बहुत विकास हुआ है। सड़कों को 18 फीट का चौड़ा किया गया है। कांग्रेस सरकार बल्लोवाल सोंखड़ी में खेतीबाड़ी कालेज लेकर आई। लेकिन अफसोस है कि लोगों के कल्याण हेतु मौजूदा सरकार का खजाना खाली पड़ा है। इस दौरान अन्य के अलावा तिलक राज सूद प्रधान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, राजेंद्र सिंह छिंदी, तरसेम लाल चंदियानी, नवीन चौधरी, जसवीर सिंह राणा सरपंच, सतीश नैय्यर वाइस चेयरमैन, रोमिला देवी सरपंच, पंच राम सरूप, पंच अमरजीत कौर भी मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com