- शहीद-ए-आजम भगत सिंह के 115वें जन्मदिवस पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरोया द्वारा समा रोह का आयोजन
बलाचौर, (संजय मिंका) : शहीद-ए-आजम भगत सिंह को उनके 115वें जन्म दिवस के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरोया की ओर से एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी पहुंचे। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी की ओर से शहीद-ए-आजम भगत सिंह को श्रद्धा के फूल अर्पित किए गए। सांसद तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह देश व खासकर पंजाब के युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत है और उनके विचारों पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद-ए-आजम भगत सिंह के नाम पर रखे जाने पर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि इसे लेकर लोगों द्वारा लंबे वक्त से मांग की जा रही थी। इस अवसर पर अन्य के अलावा, पूर्व विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर, तिलक राज सूद प्रधान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, राजेंद्र सिंह छिंदी, तरसेम लाल चंदियानी भी मौजूद रहे।