- शहर के प्रमुख सेलिब्रिटीज मेकअप आर्टिस्टों ने की शिरकत
लुधियाना (विशाल, रिशव) लुधियाना के पक्खोवाल रोड स्तिथ सेलिब्रिटी इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट पैरी विग के स्टूडियो में गेट टुगेदर का आयोजन किया गया।जिसमे शहर भर के मेकअप आर्टिस्टों,फैशन डिजाइनरों एवम इनफ्लुएंसरो ने हिस्सा लिया।मेकअप आर्टिस्ट पैरी विग ने बताया कि इस गेट टुगेदर में सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट एक ही प्लेटफार्म पर इकट्ठे हुए है। जिसमें उन्होंने ब्यूटी इंडस्ट्री में चल रहे नए ट्रेंड्स को लेकर चर्चा की।इसी तरह सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट पैरी विग ने बताया कि सिंपल मेकअप करने से भी हम अपने आपको सुंदर बना सकते है इस से भी आपके चेहरे पर कमियां हैं दूर होती है और साथ ही आपको और भी ब्यूटीफुल बनाता है। पैरी विग ने बताया कि वह समर्स में कनाडा और विंटर में इंडिया की सेलिब्रिटीज का मेकअप करती है।उन्होंने खास तौर पर यह गेट टुगेदर का आयोजन किया है। इस मौके पर खास तौर पर फैशन स्टाइलिस्ट पलक बहल, मेकअप आर्टिस्ट साक्षी गुप्ता,मेकअप आर्टिस्ट निधि जैन,मेकअप आर्टिस्ट गोल्डी हुंजन, मेकअप आर्टिस्ट अविप्रीत बिंद्रा, मेकअप आर्टिस्ट यूवी घई,मेकअप आर्टिस्ट रेणुका नागपाल,डिजाइनर मीनाक्षी मोंगा, शिखा खुराना, डिजाइनर अली एंड किम भी उपस्थित रही।