- शहर महानगर के गणमान्यो ने हिस्सा लेकर साई जी का आशीर्वाद प्राप्त किया,हर कोई साई जी के रंग में रंगा दिखा !
लुधियाना (संजय मिंका) इंसानियत एक धर्म संस्था की ओर से साई गुलाम लाडी शाह जी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में चौथा विशाल भंडारा एवम साई संध्या का आयोजन किंग पैलेस सुंदर नगर में किया गया । इस साई संध्या में शहर महानगर के गणमान्यो ने हिस्सा लेकर साई जी का आशीर्वाद प्राप्त किया । इस साईं संध्या में प्रसिद्ध सिंगर सरदार अली , गौतम जालंधरी , मास्टर संजू , खुश संधू एवम अमर संधू ने साई जी का गुणगान किया । मंच का संचालन सुरिंदर बावा की ओर से किया गया ।हजारों को गिनती में पहुंचकर श्रद्धालुओ ने पहुंचकर साई का आशीर्वाद लिया । मेले में साई जी का सुंदर दरबार सजाया गया ।साई संध्या में साई जिनका अटूट लंगर चलाता रहा । इस मौके साई जी के जन्मदिन का केक भी काटा गया । इस मौके खास तौर पर विधायक अशोक पराशर पप्पी , विधायक मदनलाल बग्गा , स्वामी मुकेशानंद बंटी बाबा , बाबा मीना शाह , विजय दानव , बिट्टू गुंबर , विनोद बांसल , विकास गोयल विक्की , पार्षद यशपाल चौधरी , के.के सूरी , वरुण मलोहत्रा , कनोज दानव , लक्की सूद , राकेश बजाज , रितु जोहर , संजय थापर , अक्षय राज , अनिल मलोहत्रा , चंद्रकांत चड्ढा , विपन विनायक , शिव सेना निशांत शर्मा ने पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया । इस मौके पर आयोजको में रोहित साहनी , हैप्पी कालड़ा , साहिल खुराना , बिंदिया मदान , जसलीन कौर , सोनिया धवन , मोना साहनी , मिक्की आहूजा , जे.के डावर , तरुण गोयल , सोनिया कक्कड़ , बिन्नी आहूजा , वरुण मेहता , कवलजीत सिंह एवम सोनू हरजाई आदि उपस्थित थे !