Saturday, May 10

खेडां वतन पंजाब दियां- 2022′ में आर्य कालेज गर्ल्ज़ सेक्शन की छात्रा ने जीता पदक

लुधियाना (संजय मिंका ) खेडां वतन पंजाब दियां 2022 के मुकाबले जगराओं पुल स्थित गुरुनानक स्टेडियम लुधियाना में जिला स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई ! जिसमें किक बॉक्सिंग के भार वर्ग – 60 किलोग्राम , आयु वर्ग – 21 – 40 में आर्य कॉलेज गर्ल्ज़ सेक्शन की छात्रा नेहा गौतम ने रजत पदक हासिल किया । आर्य कॉलेज प्रबंधकीय समिति की सचिव श्री मति सतीशा शर्मा जी ने छात्रा की इस शानदार उपलब्धि के लिए उसको बधाई एवं आशीर्वाद दिया । इस मौके कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ सूक्ष्म आहलूवालिया ने छात्रा को पदक लाने के लिए शाबाशी दी एवं भविष्य में और भी उत्तम प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया ! कॉलेज प्रभारी श्री मति कुमुद चावला ने छात्रा को इसी खेल भावना से मेहनत करते हुए देश और राज्य का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com