- श्री गोविंद गौधाम में 5 अक्तूबर को दशहरा उत्सव मनाने के लिये तैयारी शुरू !
लुधियाना (संजय मिंका ) हंबड़ा रोड स्थित श्री गोविंद गौधाम में दशहरा उत्सव 5 अक्टूबर को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है ! इसी के उपलक्ष्य में श्री गोविंद गौधाम द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया ! इस मौके मीटिंग को संबोधन करते चेयरमैन सुंदरदास धमीजा और अशोक धवन ने बताया कि 5 अक्टूबर को दशहरा उत्सव ठीक 4:00 बजे शुरू हो जाएगा ! इस दौरान रावण का पुतला 100 फुट का बनाया जाएगा ! इस दौरान एक मुस्कान स्कूल के बच्चों द्वारा प्रारंभिक रंगारंग कार्यक्रम पेश किया जाएगा ! इसी दिन श्री राधा पार्क में बने श्री राम दरबार में सुबह पूजा हवन यज्ञ कर आशीर्वाद लिया जाएगा ! इस मौके श्री गोविंद गौधाम के चेयरमैन सुंदर दास धमीजा , अशोक धवन,मनोहर वर्मा,मोहन परुथी , अश्वनी ग्रोवर , अनूप सग्गड़ , प्रमोद दीवान , होटल महाराजा रीजेंसी से दीपक जैन , सुखदर्शन जैन भोला , अनिल जैन , सोनी वालिया , राज गोयल,श्रमण स्वीट से विपन जैन , मानिक जैन,बसंत आइसक्रीम से राजिंद्र सिंह बसंत,ज्यूलर मीनू पाल खन्ना,मनोहर ढ़ाडा़ , डॉ पुनीत कथुरिया,डॉक्टर ज्योति कथुरिया , होम्योपैथिक डॉक्टर सरिता गुप्ता , पार्षद राशि अगरवाल,एस डी पी स्कूल की प्रिंसिपल इंदु खुराना , शहरी महिला कांग्रेस प्रधान मनीषा कपूर , गांधी मार्केट के प्रधान नीरज अहूजा बूटा , मंडी बोर्ड के पूर्व चेयरमैन दर्शन लाल लड्डू , विकास गोयल विक्की , श्री राधा रानी फूल बंगला उत्सव कमेटी से नंदी गुप्ता,रौनक शॉल से अशोक बांसल ,जगमोहन काला , अभिषेक सिंगला,संजय बांसल , राजीव कांसल आदि उपस्थित थे !