Wednesday, March 12

युवा वर्ग को आपनी संस्कृति से जोड़ने के लिए ऐसे धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन सराहनीय : अश्वनी बेदी

  • 5अक्टूबर को सभी राजनीतिक पार्टियों के सदस्य एकत्रित होकर फहराएंगे सनातन धर्म की पताका

लुधियाना (रिशव)सिंडिकेट बिल्डिंग वृंदावन रोड स्थित श्री शिव शक्ति मंदिर में श्री राम लीला कमेटी सिविल लाइन की एक विशेष मीटिंग श्री राम शरणम् झांसी रोड के प्रमुख अश्वनी बेदी की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में सिविल लाइन क्षेत्र में दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। मीटिंग में शहर की सभी धार्मिक धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।मीटिंग की शुरुआत महिला संकीर्तन मंडल की सरोज वर्मा,रोजी मक्कड़,पूजा शर्मा,राधा मल्होत्रा द्वारा हरिनाम संकीर्तन से की गई।मीटिंग में राम भक्तो को आशीर्वाद देते हुए अश्वनी बेदी ने कहा कि जो इंसान प्रभु श्री राम के कार्य के लिए उत्साहित रहते हैं प्रभु भी उनके कार्य स्वयं करते हैं। उन्होंने कहा कि आप सब बधाई के पात्र हैं जो युवा वर्ग को आपनी संस्कृति से जोड़ने के लिए ऐसे धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन का कार्य कर रहे है। मीटिंग को संबोधित करते हुए प्रधान के. एल.सीकरी एल.सीकरी ने कहा कि इस बार सिविल लाइन में पैवेलियन माल पुरानी कचहरी में 5अक्टूबर को राज्य स्तर पर दशहरा पर्व मनाया जाएगा।जिसमे सभी राजनीतिक पार्टियों के सदस्य एक स्थान पर एकत्रित हो सनातन धर्म की पताका को फहराएंगे व आपसी एकजुटता का संदेश देंगे।हर हर महादेव शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के प्रमुख जीवन गुप्ता ने कहा कि दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है।इस पर्व में भाजपा के सभी पदाधिकारी आपनी आहुतियां डालेंगे।महासचिव सुनील मेहरा व डॉ. एम. एस. चौहान ने कहा कि दशहरा पर्व पर भगवान राम की नगरी अयोध्या से राम सेना, व दिल्ली से रावण सेना के कलाकार लुधियाना आ रहे हैं।जो मंचन के द्वारा राम रावण का युद्ध, वअन्य झांकियां प्रस्तुत करेंगे।वही 26सितंबर से रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण भी एलईडी के द्वारा मेला ग्राउंड में किया जाएगा।सीनियर उपाध्यक्ष हरीश सग्गड़ व वाइस उपाध्यक्ष हरकेश मित्तल ने बताया कि दशहरा पर्व को लेकर रामायण के पाठ भी रखे जायेंगे ।वही युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने के लिए घर घर रामायण भी बांटी जाएगी।मेला इंचार्ज अश्वनी महाजन व प्रवीन शर्मा ने बताया कि 5अक्टूबर को रावण,कुंभकर्ण,मेघनाथ के पुतलों को जलाया जाएगा।मीटिंग में राष्ट्रीय हिंदू मंच पंजाब के प्रधान पवन शर्मा को मेले की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए व्यवस्थापक नियुक्त किया गया।पवन शर्मा ने कहा कि मेले की सुरक्षा के लिए सेवादारों की राम सेना बनाई जाएगी।जो पूरे मेले में बच्चो, महिलाओं, बजुर्गो की सुरक्षा करेगी। इस अवसर पर राजू बेरी,पवन मल्होत्रा, ​​राजन बंसल पवन शर्मा,पंडित ओ. पी.त्रिपाठी,प्रदीप गुप्ता,अशोक गुप्ता,विमल हरजाई,बनवारी हरजाई,अमित गुप्ता,सुभाष सेठी,विक्रम आनंद,अभिषेक मरवाहा,राकेश धवन,रिंकू तागड़ी,अमृत बजाज, सतीश महाजन,रमेश महाजन,आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com