- महँगाई व बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ लुधियाना युवा कांग्रेस का हल्ला बोल प्रदर्शन
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को युवा कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय बेरोज़गारी दिवस के रूप में मनाया
लुधियाना, (संजय मिंका, विशाल)-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को युवा कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय बेरोज़गारी दिवस के रूप में मनाया गया.देश में बढ़ती महंगाई, बिगड़ती अर्थ व्यवस्था, बेरोज़गारी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर आज ज़िला युवा कांग्रेस लुधियाना शहरी की टीम ने राष्ट्रीय संयुक्त सचिव भारतीय युवा कांग्रेस योगेश हांडा के नेतृत्व में लुधियाना भाजपा कार्यालय के बाहर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ अनोखे ढंग से धरना प्रदर्शन किया.इस अवसर पर बेरोज़गार युवाओं द्वारा पकौड़े तलना,बूट पालिश करना व सब्ज़ी बेचने जैसे काम करके राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया गया.वर्तमान समय में डिग्रीधारक बेरोजगार युवा चाय बेचने,पकौड़ा तलना व बूट पालिश करने को मजबूर है।इस दौरान युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. हांडा ने कहा कि जब नरेन्द्र मोदी की भाजपा सरकार सत्ता में नहीं थी तब भाजपा द्वारा देश की जनता से बड़े-बड़े वायदे किए जाते थे कि 2 करोड़ युवाओं को हर साल नौकरी दी जाएगी पर वह वायदे वायदे ही रह गए. पढ़े लिखे बेरोज़गार युवा रोज़गार ना मिलने से आत्म हत्या कर रहे हैं परन्तु देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी देश बेचने में व्यस्त है. इस अवसर पर विधानसभा लुधियाना उतरी के अध्यक्ष कमल सिक्का,विधानसभा आत्म नगर के अध्यक्ष मनराज ठुकराल, विधानसभा सैंट्रल के अध्यक्ष अवी मल्हौत्रा,जिला महासचिव आकाश तिवारी,नरिंदर ग्रेवाल,गौतम सिद्धू,राजकुमार तगोत्रा,बावा घई,मोनु शर्मा,मन्नू मक्कड़,लक्की मेहरा,लवी,तुषार धिमान,आशीष शर्मा,पंकज जांगराल,तनुज,बारू घई,गुरजीत सिंह साथियों सहित उपस्थित थे.