Wednesday, March 12

नंदनी लेडीज क्लब द्वारा नवरात्रों की शुभ अवसर पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन

लुधियाना ( रिशव ) साउथ सिटी स्थित एफ टू रेस में नंदिनी लेडीज क्लब नवरात्रों के शुभ अवसर पर गरबा , डांडिया रास , तंबोला गेम और डांस परफॉर्मेंस का आयोजन किया गया ! इस मौके कोरियोग्राफर द्वारा दिखाकर बच्चों और महिलाओं द्वारा नृत्य पेश किया गया ! इस मौके क्लब की अध्यक्ष अनु सेठ ने आए हुए सभी लोगों का स्वागत किया और सभी कार्यकारी सदस्यों का स्वागत किया ! डांस परफॉर्मेंस में आए हुए लोगों को सम्मानित भी किया गया ! इस अवसर पर निदेशक अरुणा मोहिंद्रा , उपाध्यक्ष श्रीमती शील लखानी , सचिव अनीता मल्होत्रा ​​, उमा पुरी कोषाध्यक्ष , संगीता गुप्ता , मंजू सेठ , रचना चावला , उर्मिल सूद , शीतल सूद आदि उपस्थित थे !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com