Wednesday, March 12

श्री जैन श्वेताबंर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद पूरे देश में लगाने जा रही 2 हजार रक्तदान कैंप

  • डेढ लाख यूनिट रक्त करेगी एकत्रित,17 सितंबर को आयोजित होंगे रक्तदान कैंप

लुधियाना, (संजय मिंका, विशाल) श्री जैन श्वेताबंर तेरापंथ युवक परिषद पूरे देश के 1 हजार शहरों व कस्बों में 2 हजार रक्तदान कैंप लगाने जा रही है। जो कि डेढ़ लाख यूनिट रक्त एकत्रित करेगी । जिसमें करीब 50 हजार कार्यकर्ता इन कैंप की निगरानी करेगी । इस कार्य को अॅान लाइन सिस्टम के जरिए किया जायेगा। उक्त जानकारी मेगा बल्ड डोनेशन डराइव के पंजाब प्रभारी पवन जैन नौलखा व संयोजक धीरज जैन सेठिया ने आयोजित पत्रकार सम्मेलन के जरिए इकबाल गंज रोड़ स्थित तेरापंथ भवन में दी।श्री जैन श्वेताबंर तेरापंथ युवक परिषद लुधियाना के अध्यक्ष तरुण जैन सुराणा व मंत्री प्रतीक जैन कोचर ने बताया कि महानगर में कुल 16 कैंप आयोजित होंगे। श्री तुलसी कल्याण केन्द्र तेरापंथ भवन ,2 कॉलेज ,5 अस्पताल ,3 बहादुर के रोड परिसर,हैबोवाल सहित चंडीगढ़ रोड़ के परिसरों में उक्त कैंप लगने जा रहे है। उन्होंने महानगर के लोगों से अपील की है कि इस रक्तदान महादान में बढ़ चढ़ कर भाग लें । मानवता के इस कार्य को सिरे चढाने के लिए तेरापंथ युवक परिषद की फौज कई दिनों से जुटी हुई है।श्री जैन श्वेताबंर तेरापंथी महासभा के पंजाब प्रभारी कुलदीप जैन सुराणा ने समस्त मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अरुण जैन भूरा ,कमल जैन,अनमोल जैन बाफना,विकास गर्ग,ऋषभ जैन लोढा़,तनुज जैन बैद,मातुल जैन, सिदार्थ जैन सुराणा,विनीत जैन बैद ,सुनील पारख,अंकित जैन नौलखा,विनीत जैन पारख,गौरव जैन बोथरा आदि मुख्य रुप से उपस्थित हुए ।श्री जैन श्वेताबंर तेरापंथ युवक परिषद की टीम मानवता भलाई के इस कार्य की रुप रेखा के साथ पुलिस कमिश्नर डा. कौस्तुभ शर्मा व डी सी सुरभि मलिक मिलें। तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष तरुण जैन सुराणा ने मेगा ब्लड डोनेशन की संक्षिप्त जानकारी कमिश्नर व डी सी को दी।संस्था के पदाधिकारियों ने कमिश्नर से अपील की कि पुलिस कर्मी इन कैंप में पहुंचकर रक्दान करें। जिसके बाद कमिश्नर डा. कौस्तुभ शर्मा ने रक्तदान में भाग लेने का विश्वास दिलाया। इस मौके पर डी.सी.पी नगिन्द्र भार्गव ,ए.डी.सी.पी रुपिन्द्र कौर सर्रा,ए.सी.पी सैंटरल रमनदीप सिंह भुल्लर सहित कई थानों के प्रभारी मौजुद थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com