Sunday, May 11

महाराज अग्रसेन पार्क के सामने खुल रहा ठेका हुआ रद्द,कमेटी ने लड्डू बांट मनाई जीत की खुशी

  • महाराज अग्रसेन पार्क की पूरी व्यवस्था अब संघर्ष कमेटी के पास:हरकेश मित्तल

लुधियाना ( रिशव ) गोकुल रोड पर महाराज अग्रसेन पार्क के सामने खुल रहे शराब के ठेके को बंद करवाने हेतु महाराज अग्रसेन मंदिर संघर्ष कमेटी व विभिन्न एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की ओर जिला भाजपा अध्यक्ष पुष्पिंदर सिंगल की अध्यक्षता में पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन किए जा रहे थे।इसको लेकर डीसी व पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन भी दिया गया था।जिस पर कारवाई करते हुए प्रशासन की ओर से उक्त ठेके को रद्द कर दिया है ।जिसको लेकर व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई।इस अवसर पर महाराज अग्रसेन मंदिर संघर्ष कमेटी के हरकेश मित्तल ने कहा कि ये हमारे सब के लिए खुशी की बात है कि हमारा संघर्ष कामयाब हुआ।उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनकी मांग स्वीकार करते हुए महाराज अग्रसेन पार्क के सामने खुल रहे शराब के ठेके को रद्द किया।उन्होंने आगे कि महाराज अग्रसेन पार्क की सारी व्यवस्था अब संघर्ष कमेटी की ओर से की जाएगी तथा पार्क में अराजकत तत्वों द्वारा किए जा रहे गैर कानूनी कार्यों पर भी निगरानी रखी जायेगी। अगर कोई गैर कानूनी कार्य करता पकड़ा गया तो उस पर कानून के अनुसार बनती कारवाई भी की जाएगी।इस मौके ठेका रद्द होने की खुशी में लड्डू भी बांटे गए।इस अवसर पर संजीव सिंगला,राकेश सिंगला गोकुल रोड एसोसिएशन ,आशु बांसल,राजू बेरी, सुभाष बांसल, परमजीत सिंह,साजन गोयल,विशु मित्तल,विजय जुनेजा केसरगंज वेलफेयर एसोसिएशन,अशोक जैन अग्रवाल धर्मशाला,अनिल गुप्ता,तुषार बेरी,अजीत सिंह,अनिल थापर,बलदेव गुप्ता,विकास गोयल,विशाल बांसल,प्रेम वालिया,जोगिंद्र पाल,नरेश टीटू आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com