Friday, May 9

वाईट कलर थीम पर पार्टी कर किया इंजवाय

लुधियाना (रिशव) डैजलिंग किट्टी ग्रुप की तरफ से वाइट कलर थीम के साथ पार्टी कर तनाव मुक्त रहने का संदेश दिया ! इस दौरान सभी मेंबर थीम के अनुसार ही ड्रेसअप होकर पहुंचे ! कई डिफरेंट असेसरीज का इस्तेमाल लुक को कंप्लीट करने के लिए किया गया ! इस दौरान सदस्यों के लिए बहुत सारी फन एक्टिविटीज करवाई गई ! ढेर सारे सरप्राइस और तंबोला गेम के अलावा जोक प्रतियोगिता भी करवाई गई ! जिससे पूरा माहौल ही खुशनुमा हो गया था ! विजेतायों को आकर्षक गिफ्ट भी दिए गए ! इस पार्टी की अध्यक्ष गुरमीत वालिया ने अपने जीवन को सुखी ढंग से जीने के उपाय बताए ! उन्होंने आगे कहा कि अगर आपकी कोई तारीफ करें तो उसे संकरात्म रूप से ले ! जीवन में ऐसे संतुलन बनाए रखें कि अपने कीमती समय को सोशल मीडिया और अन्य बेकार की गतिविधियों पर खर्च करने की बजाय जो आपको भविष्य में अच्छी यादें दे ऐसा कुछ करें अपने परिवार और प्रिय जनों के साथ समय बिताएं ! हमें अपने जीवन में तनाव को दूर करने के लिए इस प्रकार के गेट टुगेदर आयोजित करने चाहिए जिससे संकरात्मकता आती रहे ! इस दौरान किट्टी के बहुत से लोग उपस्थित रहे !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com