- टैलेंट-हंट में छात्राओं ने बिखेरे अपनी प्रतिभा के रंग
लुधियाना (रिशव) दंड़ी स्वामी रोड स्थित आर्य कॉलेज गर्ल्ज़ सेक्शन में बी.ए और बी.कॉम की प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए फ्रैशर पार्टी के साथ-साथ प्रतिभा – खोज मुकाबले ( टैलेंट हंट ) का आयोजन किया गया । इसके लिए छात्राओं में भारी उत्साह देखा गया । आर्य परम्पराओं का अनुसरण करते हुए पवित्र ज्योति प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । प्रतिभा खोज मुकाबले में अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से छात्राओं ने सबका मन मोह लिया । छात्राओं द्वारा प्रस्तुत गणेश-वंदना , गीत , डांस , भंगडे एवं विभिन्न गतिविधियों में प्रदर्शित उनकी प्रतिभा ने समा बांध दिया । प्रतिभा खोज का मुख्य आकर्षण रही मॉडलिंग । मॉडलिंग के सभी राउंड को सफलतापूर्वक पार करते हुए बी. काम. प्रथम वर्ष की रिया के सिर पर मिस फ्रेशर का ताज सजा । इसके साथ ही बी.ए की जसप्रीत कौर फर्स्ट रनर – अप और बी.ए की सरगम को सेकेंड रनर – अप घोषित किया गया । इसके साथ ही संजना को स्मार्ट गर्ल , वृत्तिका को मिस गॉर्जियस , आशिमा को मिस ब्यूटीफुल स्माइल , बैस्ट ड्रैस अनु को और किरणजीति को मिस कॉन्फिडेंट का टैग दिया गया ! इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित हुईं ! आर्य कॉलेज प्रबंधकीय समिति की सचिव श्रीमती सतीशा शर्मा ने छात्राओं के उत्साह को देखकर उन्हें भविष्य में इसी उत्साह से नवीन शिखरों को छूने के लिए प्रेरित किया ताकि उनका सर्वतोमुखी विकास हो सके । कॉलेज प्राचार्या डॉ सूक्ष्म आहलूवालिया ने भी छात्राओं की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य में कुछ कर दिखाने के लिए प्रेरित किया ! कॉलेज प्रभारी श्री मति कुमुद चावला ने इस
अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी एवं सशक्त भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया । अंत में श्री मति कुमुद चावला ने सब का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम में पहुंचे मीडिया कर्मियों का भी विशेष रूप से धन्यवाद किया।