
- जय माँ सरस्वती वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान कुमार संजीव ने किया स्वागत
लुधियाना(संजय मिंका) विदेश की धरती पर सनातन धर्म प्रचार और प्रसार कर समाज सेवक वरिंदर मित्तल को अपनी भारत की धरती पर लोटने पर जय मां सरस्वती वेलफेयर सोसायटी के प्रधान कुमार संजीव ने स्वागत किया और वरिंदर मित्तल ने बताया हमारे धर्म को विदेशी गोरे लोग अपना रहे हरे रामा हरे कृष्णा गूंज घर में सुनने को मिलती है और अच्छी बात ये है वो पूरी मर्यादा की साथ मंदिर में माथा टेकते है मैं खुशनसीब हूं मेरा जन्म उस परिवार में हुआ जो पहले ही मां के चरणों से जुडा है वरिंदर मित्तल ने धार्मिक गायक कुमार संजीव का धन्यवाद किया